
युक्तियुक्तकरण के तहत 171 अतिशेष शिक्षको का हुआ पदांकन
युक्तियुक्तकरण के तहत जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में 88 सहायक शिक्षक, 13 प्राथमिक शाला प्रधान पाठक, 23 शिक्षक ,04 पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक एवं 43 व्याख्याता सहित कुल 171 अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना की गई।



उल्लेखनीय की इन अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापन शिक्षक विहीन, एकल शिक्षकीय व शिक्षकों की अति आवश्यकता वाले विद्यालयों में की गई। जिससे शिक्षा में गुणवत्ता आएगी तथा शिक्षकों की कमी की पूर्ति हो पाएगी। ओपन काउंसलिंग के माध्यम से की गई पदस्थापना के इस अवसर पर जिला युक्त कारण समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर तूलिका प्रजापति, सदस्य सचिव फत्तेराम कोसरिया, सहित सभी दोनों अनुभाग के एसडीएम, जिला स्तरीय समिति के सदस्य, तीनों विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सभी स्टाफ उपस्थित रहे। ओपन काउसलिंग शांति पूर्ण ढंग से संपन्न होने पर कलेक्टर ने विभाग को बधाई दी है।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट