
डी. एन. टी. पब्लिक स्कूल मोहला का वार्षिकोत्सव ‘आरोह’ का भव्य आयोजन
मोहला में स्थित डी. एन. टी. पब्लिक स्कूल ने 21 जनवरी 2025 को अपने 24वें वार्षिकोत्सव का आयोजन ‘आरोह – सफलता की ओर बढ़ते कदम’ थीम के तहत बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया। यह आयोजन शिक्षा, संस्कृति और खेल के क्षेत्र में छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव था, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री हेमेन्द्र भुआर्य (एसडीएम, मोहला) और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सईद कुरैशी (प्रिंसिपल, सेजेस मोहला) ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की। विशिष्ट अतिथियों में श्री खोमलाल वर्मा, श्रीमती ओजस्विता भुआर्य, श्रीमती गीतांजली ठाकुर और श्री संतोष पांडे भी शामिल थे। इन सभी का पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह के साथ स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री हेमेन्द्र भुआर्य ने अपने संबोधन में विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा, “मुझे गर्व है कि मेरी बच्ची इस विद्यालय में पढ़ती है। यह विद्यालय न केवल शिक्षा बल्कि संस्कृति, अनुशासन और चरित्र निर्माण का भी केंद्र है। इस विद्यालय का हर कार्यक्रम छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करता है।” उनकी इस बात ने सभी उपस्थित लोगों के मन में गर्व और प्रेरणा का संचार किया।





विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती बीना तिवारी ने प्रतिवेदन वाचन के माध्यम से विद्यालय की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 2001 में छोटे स्तर पर स्थापित यह विद्यालय आज अपने 24 गौरवशाली वर्ष पूरे कर चुका है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता के साथ यह संस्था अब क्षेत्र में एक मिसाल बन चुकी है। प्राचार्य ने यह भी बताया कि विद्यालय के 25 समर्पित शिक्षक और 6 सहायक कर्मचारी छात्रों को मूल्य-आधारित शिक्षा प्रदान करने में तत्पर हैं।
इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कक्षा 10वीं के राहुल यादव और कक्षा 8वीं की लीशिका भुआर्य ने अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरव बढ़ाया। वहीं अजय यादव को मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने पर विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मंजेश मंडावी को ‘आइडियल स्टूडेंट’ का खिताब मिला। इसके अलावा, मेहूल यादव ने जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं, जिनमें नृत्य, संगीत और नाट्य कला का शानदार प्रदर्शन हुआ। बच्चों की प्रतिभा ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विविधता और रचनात्मकता ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।
प्राचार्य ने अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने नई शिक्षा नीति (एनईपी 2020) को अपनाते हुए छात्रों को दक्षता-आधारित और व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। डिजिटल शिक्षा, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी जैसी आधुनिक सुविधाएं छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित कर रही हैं।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर श्री सौरभ यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को इस आयोजन को सफल बनाने में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
डी. एन. टी. पब्लिक स्कूल का यह वार्षिकोत्सव न केवल एक सांस्कृतिक और शैक्षिक आयोजन था, बल्कि यह छात्रों और अभिभावकों को प्रेरित करने वाला एक अवसर भी बन गया। ‘आरोह – सफलता की ओर बढ़ते कदम’ ने छात्रों को नए सपनों और लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।