BREAKING
हरेली तिहार : छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व, प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक राजू कुरैशी जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को किया जा रहा है परेशान-दिलीप वर्मा.... इसको कहते हैं चोरी ऊपर से सीना... - शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का करें सुव्यवस्थित संचालन –कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजाप... कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण /राज्य/छत्तीसगढ़/भूपेश बघेल ने… छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के खजाने को घर में भरने का किया काम,... /राज्य/छत्तीसगढ़/भूपेश बघेल ने… छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के खजाने को घर में भरने का किया काम,... तेज गति के चलते हो रहा है लगातार मौत का तांडव, शासन प्रशासन बैठे हैं मौन उत्तर मानपुर वन परिक्षेत्र के मेढ़ा गांव के पास जंगल में नजर आया जंगली हाथी, वन अमला मुनादी कर ग्राम...
Newsछत्तीसगढ़

/राज्य/छत्तीसगढ़/भूपेश बघेल ने… छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के खजाने को घर में भरने का किया काम,बीजेपी सांसद संतोष पांडे

/राज्य/छत्तीसगढ़/भूपेश बघेल ने… छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के खजाने को घर में भरने का किया काम,
बीजेपी सांसद संतोष पांडे
l22 July 2025 8:27 AM रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। इस मामले में सियासी बयानबाज़ी के बीच कांग्रेस की ओर से किये जा रहे प्रदर्शन पर बीजेपी सांसद संतोष पांडे ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल और उनके बेटे ने समाज सेवा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के खजाने को घर में भरने का काम किया है। सांसद संतोष पांडे ने कहा कि कांग्रेसी

आज भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के समर्थन में हड़ताल कर रहे हैं। क्या भूपेश बघेल और उनका बेटा समाज सेवा कर रहे थे? 2 हजार 500 करोड़ रुपये लगाकर नहीं, छत्तीसगढ़ के खजाने में जो पैसा जाता, उसको मिलबांट कर अपने घर में भरने का काम किया। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और 22 आबकारी के निलंबित अधिकारियों ने मिलकर यह काम किया है। ईडी के अनुसार अपराध में यह सभी शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया के नाम पर प्रदेश को ठगने का काम किया है। साथ ही कहा कि सदाचार के संग देवइया,छत्तीसगढ़ में कभी भष्ट्राचार मे साथ नहीं दे सके।

योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!