BREAKING
हरेली तिहार : छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व, प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक राजू कुरैशी जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को किया जा रहा है परेशान-दिलीप वर्मा.... इसको कहते हैं चोरी ऊपर से सीना... - शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का करें सुव्यवस्थित संचालन –कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजाप... कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण /राज्य/छत्तीसगढ़/भूपेश बघेल ने… छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के खजाने को घर में भरने का किया काम,... /राज्य/छत्तीसगढ़/भूपेश बघेल ने… छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के खजाने को घर में भरने का किया काम,... तेज गति के चलते हो रहा है लगातार मौत का तांडव, शासन प्रशासन बैठे हैं मौन उत्तर मानपुर वन परिक्षेत्र के मेढ़ा गांव के पास जंगल में नजर आया जंगली हाथी, वन अमला मुनादी कर ग्राम...
मोहला-मानपुर

तेज गति के चलते हो रहा है लगातार मौत का तांडव, शासन प्रशासन बैठे हैं मौन

खडगांव।
खडगांव क्षेत्र में तेज गति के चलते हो रहा है लगातार मौत का तांडव वहीं दूसरी ओर शासन प्रशासन बैठे हैं मौन। जानकारी के अनुसार खडगांव से मानपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर सड़कों में गायों का डेरा जमा रहता है जिसके कारण आवागमन में लगातार परेशानी का सामना करना पड़ता है और दुर्घटना होने का भय भी बना रहता है इसके अलावा मुख्य मार्ग पर बारह चक्का चौदह

चक्का हाईवा जैसे बड़े वाहनों का लगातार आवागमन होता रहता है और बड़ों वाहनों द्वारा शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नियमों का उल्लघंन करते हुए तेज गति पर वाहन चलाया जाता है जिसके कारण लगातार गौ माताओं का मौत हो रहा है बीते दिनों में अज्ञात वाहन द्वारा लगभग पांच से सात पशुओं को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया गया और 20 जुलाई 2025 दिन रविवार को अज्ञात वाहन द्वारा तेज गति चलाते हुए रात्रि 07 बजे एक गाय को फिर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया गया और 21 जुलाई 2025 दिन सोमवार को प्रातः काल 06 बजे तेज़ गति के चलते खडगांव क्षेत्र में गैस से भरी बड़ी वाहन पलट कर गिर गई गाड़ी को नुक़सान हुआ साथ ही गाड़ी चालक को भी मामूली चोट लगी फिर भी तेज गति पर नियंत्रण नहीं रखा जा रहा है जिसके चलते आमजनों का कहना है कि कहीं ना कहीं जिम्मेदार अधिकारी द्वारा सांठगांठ करके वाहनों चालकों को सहयोग किया जा रहा है और तेज गति पर नियंत्रण नहीं रखने का खुला छूट दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर व्यापारी संघ के तोमन साहू ने बताया कि खडगांव क्षेत्र पर खुलेआम पशुओं को कुचल कर मौत के घाट उतारा जा रहा है और शासन प्रशासन द्वारा मौन बैठे तमाशा देखा जा रहा है जिससे स्पष्ट जाहिर होता है कि अधिकारियों द्वारा मिलीभगत करते हुए वाहन चालकों को सहयोग किया जा रहा है साथ ही पंचायत द्वारा भी अपनी जिम्मेदारी निभाने के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है। बरहाल एक बात तो सत्य है कि खुलेआम तेज गति वाहनों के कारण लगातार पशुओं की मौत हो रही है साथ ही पशुओं को रखने की सुरक्षित व्यवस्था नहीं की जा रही है जिसके कारण भी लगातार पशुओं की मौत हो रही है और दूसरी ओर जिम्मेदारी अधिकारी सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति करते हुए अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

खडगांव / मानपुर से जिब्राईल खान की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!