जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित

मोहला मानपुर अं.चौकी विकासखंड सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों जंगली जानवरों की लगातार आमद से दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते 10 दिनों में तेंदुए ने कई गांवों में दस्तक दी है और पालतू जानवरों को निशाना बनाया है। वहीं एक जंगली हाथी ने ऊंचापुर गांव में एक निर्माणाधीन मकान को नुकसान पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेंदुआ ने मोहला विकासखंड के डुमरटोला और कट्टापार गांवों में कई बकरियों को अपना शिकार बनाया। ग्रामीणों की पुष्टि के अनुसार, एक बकरी की मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है। वन विभाग को इस हमले की सूचना दी गई है।
इसी बीच, जिला मुख्यालय मोहला के ग्राम पंचायत मोहला के वार्ड क्रमांक 3 में बुधवार रात शिव मंदिर के पास तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि ग्रामीणों ने की है। इससे क्षेत्र में डर का माहौल गहरा गया है।
हाथी ने मकान किया ध्वस्त
ऊंचापुर गांव में एक जंगली हाथी ने एक निर्माणाधीन मकान को तहस-नहस कर दिया। हालांकि, किसी मानव जनहानि की सूचना नहीं है। विभाग के अनुसार, यह हाथी अब महाराष्ट्र की ओर लौट चुका है।
वन विभाग अलर्ट, अवैध सागौन भंडारण भी उजागर
वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान तेंदुए की मौजूदगी के साथ ही सागौन लकड़ी का अवैध भंडारण भी नजर आया। इसकी जांच की जा रही है।

वन विभाग का बयान
इस संबंध में वन मंडलाधिकारी (DFO) दिनेश पटेल ने बताया कि जंगली जानवरों की आमद इस ओर संकेत करती है कि जिले में वन्यजीवों के लिये उपयुक्त वातावरण बन रहा है। विभाग द्वारा शिकारियों पर नियंत्रण और संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाने जैसे प्रयासों के चलते वन्यजीव अब जंगलों की ओर लौट रहे हैं, जो पर्यावरण के लिहाज से सकारात्मक संकेत है।
हालांकि उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगली जानवरों से दूरी बनाए रखें, उन्हें न छेड़ें और अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। विभाग पूरी तरह सतर्क है और लगातार मुनादी के जरिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, जिन ग्रामीणों को पालतू पशुओं के नुकसान का सामना करना पड़ा है, उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।





संपर्क में रहें, सतर्क रहें – वन विभाग की अपील
जिले के वनांचल क्षेत्रों में वन्यजीवों की आवाजाही को देखते हुए ग्रामीणों से सावधानी बरतने और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल वन विभाग को सूचना देने की अपील की गई है।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट