BREAKING
हरेली तिहार : छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व, प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक राजू कुरैशी जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को किया जा रहा है परेशान-दिलीप वर्मा.... इसको कहते हैं चोरी ऊपर से सीना... - शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का करें सुव्यवस्थित संचालन –कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजाप... कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण /राज्य/छत्तीसगढ़/भूपेश बघेल ने… छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के खजाने को घर में भरने का किया काम,... /राज्य/छत्तीसगढ़/भूपेश बघेल ने… छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के खजाने को घर में भरने का किया काम,... तेज गति के चलते हो रहा है लगातार मौत का तांडव, शासन प्रशासन बैठे हैं मौन उत्तर मानपुर वन परिक्षेत्र के मेढ़ा गांव के पास जंगल में नजर आया जंगली हाथी, वन अमला मुनादी कर ग्राम...
Newsमोहला

कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण

कोराचा क्षेत्र में जंगली हाथी का आतंक, दहशत में ग्रामीण

, जिला मोहला-मानपुर-चौकी

मानपुर  विकास खंड के कोराचा में जंगली हाथी की दस्तक, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो

मानपुर विकासखंड के अंतर्गत कोराचा क्षेत्र में एक जंगली हाथी के गांव की ओर पहुंचने से दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार, बीती रात ग्रामीणों ने हाथी को खेतों की ओर आते देखा, जिसके बाद लोगों ने सतर्कता बरतते हुए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया।

ग्रामीणों का कहना है कि यह जंगली हाथी पहले जंगल की सीमा में दिखाई देता था, लेकिन अब वह बस्ती के नजदीक आ रहा है, जिससे जनहानि या फसल को नुकसान की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

कोराचा के लोगों ने बताया कि हाथी की हरकतों पर लगातार नजर रखी जा रही है, और गांव में रात को पहरा भी लगाया गया है। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन लोग डरे हुए हैं।

वन विभाग को अलर्ट किया गया है, और टीम जल्द मौके पर पहुंचकर हाथी को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश करेगी।

ग्रामीणों की अपील है कि विभाग सतर्कता बढ़ाए और स्थाई समाधान निकाले, ताकि बार-बार हाथियों का गांवों की ओर आना रोका जा सके।

मानपुर से जिब्राईल खान की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!