
– जनसामान्य की सुविधाओं को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य सुविधाए करें सुनिश्चित
– आंगनबाड़ी केंद्र की अव्यवस्था पर जताई नाराजगी, कार्यवाही के दिए निर्देश
– अनुपयोगी दस्तावेजों के विनष्टिकरण करने जनपद सीईओ को दिए निर्देश
– कलेक्टर ने शासकीय कार्यालय, चिकित्सालय एवं शैक्षणिक संस्थाओं का किया निरीक्षण मोहला 23 जुलाई 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज विकासखंड मानपुर के विभिन्न शासकीय कार्यालय के साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासकीय कार्यालयों, चिकित्सालय एवं शैक्षणिक संस्थाओं को सुव्यवस्थित एवं साफ–सुथरा रखने के साथ विशेष–दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रजापति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर पहुंची। यहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने जन औषधि केंद्र, आपातकालीन सेवा कक्ष, मॉड्यूलर ओटी, डायलिसिस यूनिट जैसे विभिन्न कक्ष का निरीक्षण किया । कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने सीएमएचओ को हॉस्पिटल के सभी कक्ष में डस्टबीन रखने हेतु निर्देशित किया, इसी प्रकार डायलिसिस यूनिट हेतु अनिवार्य मेडिसिन रखने तथा टेस्ट हेतु आवश्यक मानव संसाधन रखने के संबंध में निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने मॉड्यूलर ओटी के तकनीकी



खराबियों को अतिशीघ्र सुधरवाने के निर्देश दिए, ताकि जनसामान्य को स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर लाभ मिल सकें। इस दौरान उन्होंने मरीजों के परिजनों से चर्चा भी की। जिसके पश्चात कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने जनपद पंचायत कार्यालय का निरीक्षण की। उन्होंने प्रत्येक सेक्शन का निरीक्षण करते हुए कक्ष को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुपयोगी दस्तावेजों के विनष्टिकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं सूचना पटल को अपडेट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बच्चों की संख्या एवं कक्षाओं की जानकारी लेते हुए स्कूल परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने क्लास रूम, स्टॉफ रूम का निरीक्षण करते हुए अनुपयोगी सामग्रियों को व्यवस्थित एवं अन्य स्थान में रखने के निर्देश दिए, ताकि बेहतर शैक्षणिक माहौल बच्चों को मिल सकें। उन्होंने पुस्तकों के स्क्रीनिंग पश्चात वितरण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अटल डिजिटल पंचायत हेतु भवन के चिन्हांकन के निर्देश दिए, ताकि लोगों को इसका और बेहतर लाभ मिल सकें। इस अवसर पर एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भुआर्य एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
– कलेक्टर पहुंची आंगनबाड़ी केंद्र, कहा व्यवस्थाओं में करें सुधार
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने निरीक्षण के दौरान अड़जाल एवं खड़गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पहुंची। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के सुविधाओं की जानकारी लेते हुए सभी सामग्रियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी के आस–पास आवश्यक साफ–सफाई के निर्देश दिए। खड़गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान साफ–सफाई एवं अव्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताते हुए महिला एवं बाल विकास अधिकारी को सीडीपीओ एवं संबंधितो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट