BREAKING
पंचायत सचिवों की हड़ताल का 18दिन पूर्ण फिर भी शासन से कोई पहल नहीं जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. विधायक मंडावी के अनुशंसा से विभिन्न निर्माण कार्यों को मिली स्वीकृति डी एन टी के छात्र और शिक्षक का 'प्रेरणा कार्यक्रम' के तहत अहमदाबाद के लिए चयन - दल रवाना डी एन टी में सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम घोषितशत प्रतिशत रहा परीक्षाफल*
छत्तीसगढ़मोहला

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने अपनी मांगे व मोबाइल संबधी समास्याओंको लेकर मोहला मे निकाली रैली।

*आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने अपनी मांगे व मोबाइल संबधी समास्याओंको लेकर मोहला मे निकाली रैली। **

जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

पूर्ण आग्रह के साथ हम आपका ध्यान देश के 27 लाख और छत्तीसगढ़ के एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाएँ आज आइसीडीएस के संचालन के 50 वर्ष होने के बाद भी मौलिक और बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. आज देश में और छत्तीसगढ़ में आपके पार्टी के डबल इजन की सरकार है और आपसे हम बहनो की काफी उम्मीद है और निम्न मांगो की और आपका ध्यानाकर्षण करते इसे मार्च 2025 के बजट में प्रावधान करते हुये शीघ्र पूर्ति करने की कृपा करेंगे:

1-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ को पंचायत और शिक्षा कर्मियो की तरह शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे. शासकीय कर्मचारी घोषित होने तक जीने लायक वेतन 21000/- रूपये कार्यकर्ता को और सहायिका को इसका 85% राशि स्वीकृत किया जावे।”

2-सेवा निवृत्ति पर बुढ़ापे की सहारा के लिये समाजिक सुरक्षा के रूप में पेशन ग्रेज्युवेटी और समूह बीमा लागू किया जावे. (सरकार चाहे तो नीति बनाकर अंश दायी पेशन योजना भी लागू कर सकती है)

3-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वर्ष 1998-99 में नीति बनाकर वरिष्ठता क्रम में सुपरवाईजर के पद पर सीधे पदोन्नति दी गई थी. तो आज परीक्षा के माध्यम से परिसीमत भर्ती क्यो लिया जा रहा जब उक्त वर्षों में पदोन्नति का प्रावधान किया जा सकता है तो आज क्यो नहीं।

अतः संघ का आग्रह है कि सुपरवाईजर के रिक्त सभी सतप्रतिशत पदो पर बिना परीक्षा के वरिष्ठता क्रम में पदोन्नतिदिया जाये। इसी तरह कार्यकर्ता के सभी पदो को सहायिकाओं से भरी जावे।

4 -वर्तमान में नव नियुक्त कार्यकर्ता सहायिका और जिनकी सेवाएं 10 या 25 वर्ष हो चुके है सबका मानदेय बराबर है जबकी सेवा अनुभव के अनुसार मानदेय में कुछ अन्तर तो होना ही चाहिये जैसे शासकीय कर्मचारिये के लिये. इसकी कमोन्नति. समयमान वेतनमान के प्रावधान है वरिष्ठता के लिये उड्नुवेतन का. इसी तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के लिये इस तरह के प्रावधान मार्च 2025 के बजट में किया जावे।

5 -संघ पदाधिकारियो को साजिस के तहत सेवा से बर्खास्तगी और कारण बताओ नोटिस पर रोक लगाई जावे. और पूर्व में भी इसी तरह के साजिस के तहत संघ के प्रान्तीय सचिव श्रीमती सुमन यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता. रामकुण्ड. रायपुर को काग्रेसी कार्यकाल में सेवा से बर्खास्त की गई है उन्हें शीघ्र सेवा में वापस लिया जावे। और भविष्य में इस तरह की कार्यवाही पर रोक लगाई जावे। संयुक्त मंच के प्रान्तीय निर्णयानुसार आज दिनांक 10/3/2025 को सभी जिला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ द्वारा एक दिवसीय सामूहिक अवकास लेकर धरना प्रदर्शन और रैली के माध्यम से आपका ध्यानाकर्षण करते हुये यह ज्ञापन आपकी ओर सादर सम्प्रेषित है।

महोदय आपसे विनम्र आग्रह है कि हमारी उक्त सभी बुनियादी सुविधाये मार्च 2025 के बजट मे म्मिलित करते हुये पूरा करने की कृपा करेगें। साथ ही संयुक्त मंच की यह भी आग्रह है की संयुक्त मंच के प्रमुख प्रतिनिधियो साथ.मान. मंत्री सचिव एवं सचालक महोदय के साथ इन बिन्दुओ

चर्चा और आवश्यक निर्णय हेतु एक बैठक भी किया जावे। उक्त मांगे समय पर पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संयुक्त मंच कभी बेमियादी संघर्ष के लिये बाध्य होगा। कृपया की गई कार्यवाही से संयुक्त मंच को भी अवगत कराने का कष्ट करेंगे। तः आवश्यक कार्यवाही एवं सूचनार्थ प्रेषित है।

Back to top button
error: Content is protected !!