अंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर
मोहला के गौसवको ने किया बंदर का दाह संस्कार..

अंचल मे गौसेवकों ने बीते पांच साल मे कई गौमाता की रक्षा, बचाव, तथा इनसे जुड़े कई मामले मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जिसकी अंचल मे हो रही है प्रशंसा
बीते दिनों मोहला ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 10मे एक बंदर
की मौत हो गई। जिसकी सूचना मोहला के गौसवको को दी गई। सूचना मिलते ही गौसवको ने मृत बंदर का दाह संस्कार
कर श्री फल व कपड़ा ओढाकर किया गया।
पांच छह वर्षों से मोहला गौसवको की टीम गौमाता की सेवा अस्थायी रूप से गौशाला बनाकर अपने पैसो से चारा पानी दवाई से लेकर गौमाता की चराई, इलाज करते आ रहे है।
शासन प्रशासन को चाहिए कि, इस प्रकार गौमाता की सेवा मे जुटे लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाये ताकि गौसवक अंचल मे अपनी सेवा को बेहतर बना कर गौमाता की सेवा करते रहे।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने रिपोर्ट,