
कोराचा क्षेत्र में जंगली हाथी का आतंक, दहशत में ग्रामीण
, जिला मोहला-मानपुर-चौकी
मानपुर विकास खंड के कोराचा में जंगली हाथी की दस्तक, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
मानपुर विकासखंड के अंतर्गत कोराचा क्षेत्र में एक जंगली हाथी के गांव की ओर पहुंचने से दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार, बीती रात ग्रामीणों ने हाथी को खेतों की ओर आते देखा, जिसके बाद लोगों ने सतर्कता बरतते हुए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह जंगली हाथी पहले जंगल की सीमा में दिखाई देता था, लेकिन अब वह बस्ती के नजदीक आ रहा है, जिससे जनहानि या फसल को नुकसान की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल कार्यवाही की मांग की है।



कोराचा के लोगों ने बताया कि हाथी की हरकतों पर लगातार नजर रखी जा रही है, और गांव में रात को पहरा भी लगाया गया है। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन लोग डरे हुए हैं।
वन विभाग को अलर्ट किया गया है, और टीम जल्द मौके पर पहुंचकर हाथी को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश करेगी।
ग्रामीणों की अपील है कि विभाग सतर्कता बढ़ाए और स्थाई समाधान निकाले, ताकि बार-बार हाथियों का गांवों की ओर आना रोका जा सके।
मानपुर से जिब्राईल खान की रिपोर्ट