BREAKING
नम्रता सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय का किया शुभारंभ। भाजपा की जिला बैठक मोहला मे संपन्न... भाजपा की जिला बैठक मोहला मे संपन्न... पंचायत सचिवों की हड़ताल का 18दिन पूर्ण फिर भी शासन से कोई पहल नहीं जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज..
छत्तीसगढ़छुरियांदल्लीराजहराबालोद

छुरिया के तीन निष्कासित कांग्रेस पार्षदों की घर वापसी

जिला अध्यक्ष भागवत साहू व विधायक भोलाराम साहू ने गमछा पहनाकर किया स्वाग

छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट।

छुरिया

नगर के साहू धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी ने बैठक कर नगर पंचायत अध्यक्ष, एवं पार्षद पद के दावेदारों से चर्चा की। बैठक में कांग्रेस पार्टी से निष्कासित वर्तमान तीनों पार्षदों डॉ. राधेश्याम ठाकुर, मनोज यादव, मुकेश कुंजाम, को विधायक भोलाराम साहू के समक्ष जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने उन्हें गमछा पहनाकर पार्टी में घर वापसी करायी गयी।


ज्ञात हो कि इन तीनों पार्षद डॉक्टर राधेश्याम ठाकुर ,मनोज यादव , मुकेश कुंजाम ने पार्टी लाइन से हटकर, भाजपा के पार्षदों से मिलकर कांग्रेस के वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी सिन्हा को अविश्वास प्रस्ताव लाकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद से हटा दिया था। इस प्रकार श्रीमती राजकुमारी सिन्हा को नगर अध्यक्ष का पद गवानी पड़ी थीं। इसके बाद कांग्रेस पार्टी के संगठन ने इन तीनों पार्षदों को कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासन कर दिया गया था। जिसे आज पुनः कांग्रेस पार्टी में घर वापसी कराया गया। डॉक्टर राधेश्याम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से मेरा जन्म जन्मांतर का रिश्ता है ।घर वापसी आकार मैं बहुत खुश हूं । अपरिहार्य कारणों से मुझे पार्टी लाइन से हट कर काम करना पड़ा था जिसका मुझे अफसोस है, और पछतावा भी है।अब मैं कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चाहे किसी भी कार्यकर्ताओं को टिकट मिले सब मिलकर नगर में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को जिताकर लायेंगे।
बैठक में पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू, प्रकाश यादव, पंकज बांधव, छुरिया चुनाव प्रभारी विरेन्द्र बोरकर उपस्थित थे।


स्थानीय साहू धर्मशाला में समीक्षा बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षद के दावेदारों से खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने कहा कि लगातार 15 वर्षों से छुरिया नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा है, जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकजुटता से संभव हो पाया है। इस बार के चुनाव में सभी कमर कसकर कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत से विजयी बनावें । बैठक में जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि चुनाव में दावेदार तो बहुत होते हैं लेकिन टिकट एक को ही मिल पाता है, इसका किसी को अफसोस नहीं होना चाहिए। सभी को मिल जुलकर चुनाव में उसकी जीत सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने सभी दावेदारों से वन-टु-वन चर्चा कर उनका राय जाना।


बैठक में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, कांग्रेस कार्यकारिणी अध्यक्ष राजकुमार सिन्हा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी सिन्हा, सुभाष यादव, चुम्मन साहू, विपिन यादव तरूण सिन्हा, राहुल तिवारी, सुनील लारोकर, सलमान खान, यावेन्द्र तिवारी, जसीम कुरैशी,राजू मंडावी शकील नसीम मेमन संजीदा खान कुरैशी, भोजवानी साहू, जान टेलर वसीम दीपक जगने अनिल लारोकर फिरोज खान आसिफ खान सिराज मेमन अकील मेमन जावेद मेमन सुभाष चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!