कुसुमकसागुण्डरदेहीगौरेलाछुरियां
भाजपा युवा महामंत्री की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुचे कार्यालय


डौंडीलोहारा,,बालोद जिला के अंतर्गत डौंडीलोहारा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्हाटीकला में मनरेगा के तहत दो निर्माण कार्य चल रहे है जिसमें करीब 190मजदुर कार्यरत है ग्राम के नीलकमल साहू पर आरोप है की वह ग्राम पंचायत के सभी निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करते है व बार बार शिकायत करते है पंचायत कर्मचारियों पर कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों पर फोन से दबाव बनाते है व सूचना के अधिकार अधिनियम 2005के तहत बार बार आवेदन देकर पंचायत को परेशान करते है काम के दौरान नीलकमल साहू की पत्नी भी विवाद करती है ग्राम पंचायत सरपंच व सचीव ने बताया की ग्राम वासियों ने आज भाजपा के युवा महामंत्री की शिकायत जनपद कार्यालय,थाना प्रभारी व अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन सौंपे*