BREAKING
लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी जिला भाजपा कार्यालय मोहला में प्रदेश संगठन महामंत्री का भव्य स्वागत हरेली तिहार : छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व, प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक राजू कुरैशी जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को किया जा रहा है परेशान-दिलीप वर्मा.... इसको कहते हैं चोरी ऊपर से सीना... - शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का करें सुव्यवस्थित संचालन –कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजाप... कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण
Newsछत्तीसगढ़मोहला

– एनआईटी रायपुर के छात्रों ने ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं पर किया नवाचार मोहला 18 जुलाई 2025। पिरामल फाउंडेशन की एस्पिरेशनल भारत कौलैबोरेटिव योजना के अंतर्गत एनआईटी रायपुर के छात्र ऋषभ रंजन झा एवं शुभम जांगिड़ ने आकांक्षी जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में एक माह की इंटर्नशिप पूरी की। इस अवधि में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को नजदीक से समझते हुए समाधान हेतु नवाचार आधारित उपाय सुझाए। इंटर्नशिप के दौरान छात्रों ने जिले की विभिन्न पंचायतों का दौरा किया और गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोरी बालिकाओं, स्वास्थ्य कर्मियों एवं मरीजों से सीधा संवाद किया। स्वास्थ्य विषयों पर बेहतर समझ के लिए छात्रों ने समूह चर्चाओं का आयोजन किया। जिसमें गर्भवती महिलाए एवं किशोरी बालिकाए बड़ी संख्या में शामिल हुई। जिसमें उन्होंने अपनी बातों को साक्षा किया। इस दौरान छोटे बच्चों की लंबाई मापने में आने वाली परेशानियों को देखते हुए विकसित पोर्टेबल उपकरण के संबंध में बताया। जिसका परीक्षण 10 आंगनबाड़ी केंद्रों एवं 2 स्कूलों में 250 से अधिक बच्चों पर किया गया। साथ ही असमतल स्थनों में वजन मापन उपकरण के संबंध में जानकारी दी कि उनके द्वारा तैयार किया उपकरण किसा भी प्रकार के सतह में वजन मापने हेतु सक्षम है, जो कुपोषित मरीजों के लिए सहायक होगी। बच्चों में वैज्ञानिक सोच एवं नवाचार के प्रति रुचि उत्पन्न करने हेतु छात्रों ने कौडीकसा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट डस्टबिन प्रोजेक्ट का प्रदर्शन भी किया। इंटर्नशिप के पश्चात छात्रों द्वारा छात्रों ने अपने अनुभव, शोध निष्कर्षों पर आधारित विस्तृत रिपोर्ट कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति को सौंपी।

Back to top button
error: Content is protected !!