बांधा बाजार में शिवभक्ति का अद्भुत उत्सव — बाबा बैद्यनाथ धाम की पैदल यात्रा एवं जलाभिषेक आयोजन

बांधा बाजार में शिवभक्ति का अद्भुत उत्सव — बाबा बैद्यनाथ धाम की पैदल यात्रा एवं जलाभिषेक आयोजन
बांधा बाजार, 17 जुलाई 2025 —
सावन मास के पावन अवसर पर देवों के देव महादेव की असीम कृपा से आज गुरुवार को बांधा बाजार स्थित उमाकांत बाजपेयी निवास में भक्ति और श्रद्धा का एक अनुपम दृश्य देखने को मिला। बाबा बैद्यनाथ धाम की पैदल कांवड़ यात्रा पूर्ण कर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया।
,,,श्री श्री 1008,बाबा बैद्यनाथ धाम पैदल यात्रा 108किलो मीटर सुल्तानगंज,, बिहार से देवघर,, झारखंड,,,,25,, यात्री की टोली,,,,बोल बम,,,, जानकारी के अनुसार चौथे दिन बैधनाथ धाम जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया गया
यह आयोजन सम्पूर्ण क्षेत्र में शिवभक्तों के लिए प्रेरणा बना। भोलेनाथ के जयकारों से गूंजते वातावरण में “बोल बम”, “हर हर महादेव” के उद्घोष से पूरा क्षेत्र शिवमय हो उठा। श्रद्धालु भक्तजन शुभ मुहूर्त में बाजपेयी निवास पहुँचे और भगवान शंकर के दर्शन तथा प्रसाद का लाभ प्राप्त किया।

भक्ति भाव, सामूहिकता एवं आस्था से परिपूर्ण इस आयोजन में सभी आयु वर्ग के भक्तों की उपस्थिति रही। आयोजन समिति द्वारा व्यवस्था, स्वागत एवं प्रसाद वितरण की समुचित व्यवस्था की गई थी।
शिव आराधना, सावन और सेवा का यह अद्भुत संगम निश्चित ही जनमानस के हृदय में भक्ति की नई ऊर्जा का संचार कर गया।
🙏 सभी शिवभक्तों को सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
जय भोलेनाथ। बोल बम!! हर हर महादेव।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट