BREAKING
लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी जिला भाजपा कार्यालय मोहला में प्रदेश संगठन महामंत्री का भव्य स्वागत हरेली तिहार : छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व, प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक राजू कुरैशी जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को किया जा रहा है परेशान-दिलीप वर्मा.... इसको कहते हैं चोरी ऊपर से सीना... - शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का करें सुव्यवस्थित संचालन –कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजाप... कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण
Newsअंतागढ़छत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

– कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने किया एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण, बच्चों को किया पढ़ाई के लिए प्रेरित

– एकलव्य आदर्श कन्या छात्रावास के अतिरिक्त कक्षों को क्लास रूम के रूप में उपयोग के दिए निर्देश

– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर मरीजों से की चर्चा, जाना हाल-चाल

– जर्जर स्कूल एवं भवनों के डिस्मेंटल के दिए निर्देश

– कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने विकासखंड अंबागढ़ चौकी विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण

           मोहला 16 जुलाई 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति आज  विकासखंड अंबागढ़ चौकी अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं सहित विभिन्न कार्यालयों का  निरीक्षण की। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अं.चौकी श्री अनिल मानिकपुरी, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
         कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने अंबागढ़ चौकी में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने प्राचार्य को निर्देशित किया साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान उन्होंने बालक छात्रावास के बच्चों से मिलकर सभी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए बच्चों को अच्छे से पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी प्रकार उन्होंने एकलव्य आदर्श कन्या छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता की जांच करते हुए डायनिंग हॉल का अवलोकन किया। उन्होंने छात्रावास में बनाए अतिरिक्त कक्ष का अवलोकन करते हुए प्राचार्य को अतिरिक्त कक्षों को क्लास रूम के रूप में उपयोग करने के निर्देश दिए।


         कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण की एवं उपस्थित डॉक्टर से सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की संख्या की जानकारी लेते हुए मरीजों से चर्चा कर उनका हाल-चाल जाना। जिसके पश्चात कलेक्टर श्रीमती प्रजापति विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण भी की। यहां उन्होंने काम-काज एवं स्वच्छता का निरीक्षण करते हुए बीईओ को कार्यालय को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। साथ ही उपस्थित प्यून को कार्यालय में बेहतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए, मौके पर उन्होंने समग्र शिक्षा के मरम्मत भवन कभी अवलोकन भी किया। उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जर्जर स्कूल एवं भवनों के डिस्मेंटल हेतु निर्देशित किया साथ ही नए भवनों के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जनपद कार्यालय एवं पंजीयन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए काम-काज की जानकारी ली। उन्होंने नालंदा परिसर हेतु चिन्हांकित भूमि का निरीक्षण किया। इसी प्रकार जल प्रदाय योजना अंतर्गत बनने वाले एचटीपी निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

– तहसील कार्यालय पहुंची कलेक्टर, सेक्शन प्रभारियों से ली कार्यों की जानकारी

कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति आज अंबागढ़ चौकी पहुंच कर तहसील कार्यालय का निरीक्षण की। उन्होंने विभिन्न शाखाओं में पहुंच कर काम-काज की प्रगति की जानकारी ली। मौके पर न्यायालय पहुंच कर उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न सेक्शन प्रभारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली तथा सभी पंजियों के संधारण के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लंबे समय से अनुपस्थित पटवारी को कार्य से पृथक करने हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!