
बीईओ मोहला ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, समय पर ना आने वाले शिक्षकों को थमाया नोटिस
विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन ने विकासखंड मोहला के दूरस्थ क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समय पर ना आने वाले शिक्षकों को नोटिस देकर कारण स्पष्ट करने कहा। औचक निरीक्षण की कड़ी में विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवांगन ने प्राथमिक शाला मिरीपारा, कुम्हली, सलामटोला, बिरसिंग टोला, बावडू टोला,जडंगाटोला का निरीक्षण किया।



प्राथमिक शाला मिरीपारा के दोनो शिक्षक के समय पर शाला ना आने पर नोटिस जारी किया है। साथ ही शाला में बच्चों के शैक्षिक स्तर में कमी एवं दस्तावेजों के अव्यवस्थित होने पर गहरी नाराज की जताई वहीं दूसरी ओर पूर्व माध्यमिक शाला बिरसिंगटोला व अन्य स्कूलों में अच्छी व्यवस्था के लिए शिक्षकों की तारीफ की। इसी कड़ी में ग्राम बावडूटोला के ग्रामीण एवं पालकों से बच्चों की शिक्षा के संबंध में चर्चा भी किया। निरीक्षण के दौरान संकुल प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ध्रुव एवं नूतन सिंह साहू उपस्थित रहे।
*योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट**