.श्रीमती नम्रता सिंह बनीं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना की अध्यक्षक्षेत्रीय विकास को मिलेगी नई दिशा और गति

मोहला मानपुर।
जिलेवासियों के लिए हर्ष का विषय है कि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह को एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना, मोहला मानपुर, जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति न केवल जिले के लिए गौरव की बात है, बल्कि आदिवासी समाज के लिए भी एक नई उम्मीद की किरण है।
श्रीमती सिंह के जिला भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व में भी पंचायत स्तर पर उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। अब इस नई जिम्मेदारी में उनके अनुभव, समर्पण और दूरदर्शिता से निश्चित रूप से आदिवासी अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और बुनियादी सुविधाओं को लेकर ठोस पहल की अपेक्षा की जा रही है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजजनों ने भी श्रीमती सिंह को इस नई भूमिका के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके कुशल मार्गदर्शन में विकास परियोजना को नई ऊर्जा और गति प्राप्त होगी।
📌 समाज के वंचित वर्गों को मिलेगा सशक्तिकरण का अवसर
📌 आदिवासी संस्कृति, शिक्षा व रोजगार को मिलेगा प्रोत्साहन
इस मनोनयन से जिले के विकास पथ पर एक और मजबूत कदम बढ़ा है।
💐 श्रीमती नम्रता सिंह को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं एवं अनंत बधाइयाँ! 💐
*योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट.. **