BREAKING
लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी जिला भाजपा कार्यालय मोहला में प्रदेश संगठन महामंत्री का भव्य स्वागत हरेली तिहार : छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व, प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक राजू कुरैशी जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को किया जा रहा है परेशान-दिलीप वर्मा.... इसको कहते हैं चोरी ऊपर से सीना... - शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का करें सुव्यवस्थित संचालन –कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजाप... कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण
Newsअंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़

ग्राम आटरा में तेंदुए की दस्तक से मचा हडकंप, ग्रामीणों में दहशत  का माहौल

ग्राम आटरा में तेंदुए की दस्तक से मचा हड़कंप, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

वन विभाग के पास रेस्क्यू के लिए पर्याप्त साधन नहीं, पिंजरे के भरोसे तेंदुआ भगाने की कोशिश

अंबागढ़ चौकी:-
अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम पंचायत आटरा में शनिवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ग्रामीण के घर के बाड़ी में तेंदुआ घुस आया। घटना की जानकारी मिलते ही न केवल गांववाले बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों के अनुसार शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच तेंदुए की मौजूदगी का पता चला, जिसके बाद तत्काल वन विभाग अंबागढ़ चौकी को सूचना दी गई।

वन विभाग की टीम रात लगभग 9 बजे गांव पहुंची और लोगों को सतर्क रहने की समझाइश दी गई। वन विभाग का अमला तेंदुए के गांव से निकलने का इंतजार करता रहा। अंततः रविवार सुबह लगभग 4 बजे तेंदुए के जंगल की ओर भाग जाने की जानकारी विभाग द्वारा दी गई। इसके बाद पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई।

वन विभाग पिंजरे तक सीमित, रेस्क्यू के उपकरणों का अभाव

जिला बनने के बाद भी वन विभाग के पास जंगली जानवरों को पकड़ने अथवा रेस्क्यू करने के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। विभाग के पास केवल पिंजरा ही एकमात्र साधन है, जिसके चलते तेंदुए को सुरक्षित पकड़ा नहीं जा सका। ग्रामीण और विभागीय कर्मचारी रातभर तेंदुए के गांव छोड़ने का इंतजार करते रहे। पूरे क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बना रहा।

मोहड़ जलाशय के पास तेंदुए के पदचिह्न, दोबारा गांव में घुसपैठ की आशंका

ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ किस दिशा में भागा यह स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन मोहड़ जलाशय के आसपास तेंदुए के पदचिह्न देखे गए हैं। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि वह अब भी आसपास के जंगल में सक्रिय है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जिस घर के बाड़ी में तेंदुआ घुसा, वहां पालतू बकरियां बंधी हुई थीं। संभवतः शिकार की तलाश में वह वहां पहुंचा था, लेकिन शिकार न मिलने के कारण लौट गया। ऐसे में तेंदुआ दोबारा गांव की ओर आ सकता है।

वन विभाग अलर्ट मोड में

वन विभाग अंबागढ़ चौकी तेंदुए की मौजूदगी को लेकर सतर्क है। रविवार की शाम को भी विभाग की टीम गांव में पहुंचकर तेंदुए से जुड़ी जानकारी जुटाने और ग्रामीणों को सतर्क करने का प्रयास कर रही है।

योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!