BREAKING
लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी जिला भाजपा कार्यालय मोहला में प्रदेश संगठन महामंत्री का भव्य स्वागत हरेली तिहार : छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व, प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक राजू कुरैशी जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को किया जा रहा है परेशान-दिलीप वर्मा.... इसको कहते हैं चोरी ऊपर से सीना... - शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का करें सुव्यवस्थित संचालन –कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजाप... कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण
Newsछत्तीसगढ़मोहला

पी.एच.ई.डी. कांट्रेक्टर एसो. के जिलाध्यक्ष बने उमाकांत बाजपेयी

मोहला
। छग राज्य पी.एच.ई, डी कांट्रेक्टर एसोसिएशन के राकेश जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष की अनुशंसा पर जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी का अध्यक्ष उमाकांत बाजपेयी को बनाया गया है। उमाकांत बाजपेयी को एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से जिले के कांट्रेक्टर एसोशिएशन के सदस्यों में खुशी देखी जा रही है। उमाकांत बाजपेयी को जारी नियुक्ति आदेश में संगठन को मजबूत कर सदस्यो को संगठित करने हेतू निर्देशित किया गया है ज्ञात हो कि उमाकांत बाजपेयी जी के एक जाने माने राजनीतिज्ञ

और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है वे इस जिले मे 11साल से सोनालिका टैक्टर कं. डीलर है। जिनका भव्य शो रूम बांधा बाजार अम्बागढ़ चौकी पर स्थापित है। कान्य कुब्ज ब्रम्हाण समाज बांधा बाजार के अध्यक्ष है एवं जिला भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक हैं।
विगत 20वर्षो से पी एच ई विभाग मे ठेकेदारी की सहभागिता है

योगेन्द्र सिंगने  की रिपोर्ट..

Back to top button
error: Content is protected !!