
मोहला
। छग राज्य पी.एच.ई, डी कांट्रेक्टर एसोसिएशन के राकेश जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष की अनुशंसा पर जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी का अध्यक्ष उमाकांत बाजपेयी को बनाया गया है। उमाकांत बाजपेयी को एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से जिले के कांट्रेक्टर एसोशिएशन के सदस्यों में खुशी देखी जा रही है। उमाकांत बाजपेयी को जारी नियुक्ति आदेश में संगठन को मजबूत कर सदस्यो को संगठित करने हेतू निर्देशित किया गया है ज्ञात हो कि उमाकांत बाजपेयी जी के एक जाने माने राजनीतिज्ञ और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है वे इस जिले मे 11साल से सोनालिका टैक्टर कं. डीलर है। जिनका भव्य शो रूम बांधा बाजार अम्बागढ़ चौकी पर स्थापित है। कान्य कुब्ज ब्रम्हाण समाज बांधा बाजार के अध्यक्ष है एवं जिला भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक हैं।
विगत 20वर्षो से पी एच ई विभाग मे ठेकेदारी की सहभागिता है