डौंडीलोहारादल्लीराजहराबालोद
सरस्वती शिशु मंदिर डौंडी लोहारा की छात्रा अदिति कोलयारे का एकलब्य आवासीय विद्यालय में चयन

डौंडीलोहारा- स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय डौंडीलोहारा में कक्षा पंचम में अध्यनरत छात्रा अदिति कोलियारे पिता महेश कोलियारे (शिक्षक) माता श्रीमती रेवती कोलियारे (वार्ड पार्षद) का चयन एकलव्य आवासीय विद्यालय डौंडी में हुआ है। छात्र की सफलता पर संस्था के प्राचार्य डोमार सिंह साहू ,अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ मिश्रा, व्यवस्थापक येणूकुमार दिल्लीवार ने सरस्वती शिशु मंदिर परिवार की ओर से अदिति कोलियारे के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किये । उक्त छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता-पिता को दिया उक्त छात्रा प्रारंभ से ही मेधावी रही है यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख अशोक सिन्हा ने दी। प्राचार्य
स.शि.म. डौंडीलोहारा