BREAKING
- मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले को ओवरऑल परफॉरमेंस ऑन इम्प्लीमेंटेशन ऑफ प्रधान मंत्री फसल बीमा योजन... अध्यक्ष जिला पंचायत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ने "मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत की आवास सर्वे"- अध्यक्ष जिला पंचायत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ने "मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत की आवास सर्वे"- "विकासखंड सचिव व स्काउटर प्रतिनिधियों की अध्यक्ष श्री टेकाम से सौजन्य भेंट, स्काउटिंग विस्तार पर हुई... निवेन्द्र सिंह टेकाम से सौजन्य भेंट व स्काउटिंग विस्तार पर हुई चर्चा - सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तायुक्त निराकरण के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य... - सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तायुक्त निराकरण के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य... नगर पंचायत डौंडी लोहारा विधायक अनिला भेड़िया और गोपी साहू ने जनहित में रखी मांग महिला बाल विकास मंत्री से मिले विनय बघेल बाबा साहेब आंबेडकर शोषितों, वंचितों के मसीहा -इन्द्रशाह मंडावी
छत्तीसगढ़डौंडीलोहारादल्लीराजहराबालोदबिलासपुर

भाजपा मंडल अध्यक्ष व परिवार के मनमानी की शिकायत आदिवासी समाज ने की

डौंडीलोहारा नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष के परिवार द्वारा गाली गालौज की घटना 2232025को हुई थी जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष के परिवार द्वारा जातिगत गाली गालोज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई व भाजपा मंडल महामंत्री द्वारा खुद को व परिवार द्वारा अपमानित व डरे सहमें में जी रहे थे व भाजपा मंडल महामंत्री ने बताया की भाजपा मंडल अध्यक्ष के परिवार द्वारा किया गया अपराधिक कृत्य व अत्याचार से पुरा परिवार अपमानित व डरे सहमें में है व भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता होने के नाते मैने सारी बाते संगठन को अवगत कराया व वानांचल क्षेत्र में आदिवासी कर्मठ नेता होने के साथ अनुसुचित जनजाति हल्बा समाज से हूं व भाजपा मंडल अध्यक्ष के परिवार द्वारा जातिगत गाली-गलौज कर समाज को भी गालियां दी है व‌ इस पर निष्पक्ष जांच कर तीनो अपराधियों के विरुद्ध एस टी एक्ट ,साइबर एक्ट बी एन एस के धाराओं के तहत दिनांक 25को आवेदन दिया गया था परन्तु आज पर्यन्त तक कोई कार्यवाही नही की गई जिससे आदिवासी हल्बा समाज बहुत आक्रौशित हो चुका है व चार दिवस के अंदर कार्यवाही व‌ दोषियों को गिरफ्तार नही किया गया तो हल्बा आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करने बाध्य होगा आज दारा भौसार्य सहित आदिवासी समाज के सभी नागरिकों ने आजाक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई व शासन को अवगत कराया की कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की बात कही

Back to top button
error: Content is protected !!