BREAKING
छत्तीसगढ़ टिचर्स एसोसिएशन की मांग व कहा की 2008के सेट अप का हो पालन इसमें गुणवत्ता बढ़ेगी दल्ली राजहरा के खिलाड़ियों ने बाजी मारी मोहला के दुर्गा चौक मे किसान नेता नरेश टिकैत के विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन … मोहला के दुर्गा चौक मे किसान नेता नरेश टिकैत के विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन … मोहला के दुर्गा चौक मे किसान नेता नरेश टिकैत के विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन … 💥चोरी के मामले में खड़गांव पुलिस की कार्यवाही।💥 राड (छड़) चोरी के आरोपी सलाखो के पीछे। दिन मे गर्मी शाम होते ही आंधी तूफान बारिश , बिजली कड़कने की आवाज-जनजीवन कुछ समय के लिये प्रभावित.. सामुदायिक वन संसाधन अधिकार को रोक कर जिला "प्रशासन भाजपा सरकार व** भाजपा नेताओं को कर रही है बदनाम -... सामुदायिक वन संसाधन अधिकार को रोक कर जिला "प्रशासन भाजपा सरकार व** भाजपा नेताओं को कर रही है बदनाम -... सामुदायिक वन संसाधन अधिकार को रोक कर जिला "प्रशासन भाजपा सरकार व** भाजपा नेताओं को कर रही है बदनाम -...
छत्तीसगढ़मोहला

बाबा साहेब आंबेडकर शोषितों, वंचितों के मसीहा -इन्द्रशाह मंडावी

बाबा साहब आंबेडकर शोषितों, वंचितों के मसीहा: इंद्रशाह मंडावी

अंबागढ़ चौकी: विधायक इंद्रशाह मंडावी ने आंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम दनगढ़ में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा का पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर हेमल गजेन्द्र, तीजू खोबरागढ़े, श्यामा अमिला, धरम पाल अमिला, राम निवास चुनारकर, चेतन साहू, देवनाथ रावटे, केजू गायकवाड, राहुल रामटेके, विनय गायकवाड़, ओम राणा, संतोषी विश्वकर्मा, अभिषेक वारके, धर्मेंद्र साहू, पुरण लाल साहू सहित बौद्ध उपासक एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

यातना-उपेक्षा के बीच पूरे विश्व में ज्ञान का प्रतीक है बाबा साहब
विधायक सभा को संबोधित करते हुए ने कहा की बीते समय में यातना, उपेक्षा के बीच भी पूरे विश्व में जिन्होंने नाम कमाया है वही ज्ञान का प्रतीक बाबा साहब आंबेडकर है। बाबा साहब उच्च शिक्षित थे जिन्होंने हमेशा सोए हुए लोगो के अधिकार के लिए कार्य किया। ऐसे महामानव विश्व में बिरले ही हुए है। बाबा साहब शोषितों तथा वंचितों के मसीहा थे जिन्होंने सदैव वंचित समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने समाज को जागरूक रहने का संदेश दिया। हमें बाबा साहब के आदर्शो को मानकर अपना जीवन का उद्देश्य तय करना चाहिए।

सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
विधायक ने इस अवसर पर विधायक निधि से निर्मित बौद्ध समाज सामुदायिक भवन लागत राशि 6 लाख रुपए का विधिवत पूजा अर्चना कर सामाजिक बंधुओं को सुपुर्द किया।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!