

महिला बाल विकास मंत्री से मिले विनय बघेल!
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा के विष्णु सरकार द्वारा सुशासन तिहार कार्यक्रम पुरे राज्य मे चलाकर जनता से उनकी समस्याओं तथा माँगो की जानकारी मंगाई गई थी! इसी तारतम्य मे भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता विनय बघेल ने छेत्र के जनता के विभिन्न माँगो को लेकर राज्य के महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमति लक्ष्मी राजवाड़े जी से मुलाकात की! श्री बघेल ने मंत्री जी को छेत्र मे व्याप्त असुविधाओं एवं विकास कार्यो मे पिछड़े हुए गाँवों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी! साथ ही छेत्र के ग्रामों मे स्व सहायता समूह के माताओ- बहनो को होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया! श्री बघेल के विभिन्न माँगो मे सबसे प्रमुख महिला भवन की मांग रखी गई जिसमे छेत्र के ग्राम- सेम्हरडीही, कोचेरा, खैरा, दुबचेरा, डारागाव आदि सम्मिलित है! उन्होने मंत्री जी को छेत्र के दौरा के लिए भी निवेदन किया जिसे मंत्री जी ने सहस ही स्वीकार कर छेत्र मे दौरा एवं विकास कार्यो को जल्द ही पुरा करने का आश्वाशन सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी!