– पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प्रगति सभा में आयोजित हुआ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही रक्षा बंधन त्यौहार कार्यक्रम
– प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ श्रीमती चंद्रा करने ने आवास पूर्ण करने हितग्राहियों को किया प्रोत्साहित मोहला 8 अगस्त 2025। प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर विकासखंड मानपुर के ग्राम पंचायत कोहका, कंदाडी एवं हलोरा में ग्राम आवास प्रगति सभा में आयोजित पीएम आवास हितग्राही भाई-बहनों के साथ रक्षा बंधन पर्व में शामिल हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भोजेश शाह मांडवी, श्री दिलीप वर्मा, श्री मदन साहू, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम में पीएम आवास हितग्राहियो की बहनों ने भाइयों को राखी बांधी और वचन लिया कि वे आगामी दो महीने में अपने आवास निर्माण कार्य को पूर्ण करेंगे। मौके पर जिन हितग्राहियों ने





अपने आवास का कार्य पूर्ण किए हैं उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहेली स्व-सहायता समूह की महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। सीईओ श्रीमती चंद्राकर ने स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए जनसामान्य को जागरूक किया। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती चंद्राकर ने स्वीकृत आवास अंतर्गत दी जाने वाली राशि के किश्तों की जानकारी दी। उन्होंने हितग्राहियों को आवास निर्माण में प्रगति लाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि विगत एक सप्ताह में 185 ग्राम पंचायतों में ग्राम आवास प्रगति सभा आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य आवास निर्माण में आ रही समस्याओं का समाधान करना एवं आवास पूर्णत: में तेजी लाना है। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतों में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन आवासों की स्थिति पर विस्तृत जानकारी ली और निर्माण में आ रही समस्याओं पर हितग्राहियों से चर्चा की।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट