BREAKING
📢 मानपुर में विश्व मूल निवासी अधिकार दिवस पर विधायक इंद्रशाह मंडावी का संबोधन 📢 मानपुर में विश्व मूल निवासी अधिकार दिवस पर विधायक इंद्रशाह मंडावी का संबोधन 🌸 रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ग्राम नीचेकोहड़ा में भक्ति और उत्साह से भरा दिन 🌸शामिल हुई श्री मति नम्र... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प...
छत्तीसगढ़मोहला

बाबा साहेब आंबेडकर शोषितों, वंचितों के मसीहा -इन्द्रशाह मंडावी

बाबा साहब आंबेडकर शोषितों, वंचितों के मसीहा: इंद्रशाह मंडावी

अंबागढ़ चौकी: विधायक इंद्रशाह मंडावी ने आंबेडकर जयंती के अवसर पर अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम दनगढ़ में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा का पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर हेमल गजेन्द्र, तीजू खोबरागढ़े, श्यामा अमिला, धरम पाल अमिला, राम निवास चुनारकर, चेतन साहू, देवनाथ रावटे, केजू गायकवाड, राहुल रामटेके, विनय गायकवाड़, ओम राणा, संतोषी विश्वकर्मा, अभिषेक वारके, धर्मेंद्र साहू, पुरण लाल साहू सहित बौद्ध उपासक एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

यातना-उपेक्षा के बीच पूरे विश्व में ज्ञान का प्रतीक है बाबा साहब
विधायक सभा को संबोधित करते हुए ने कहा की बीते समय में यातना, उपेक्षा के बीच भी पूरे विश्व में जिन्होंने नाम कमाया है वही ज्ञान का प्रतीक बाबा साहब आंबेडकर है। बाबा साहब उच्च शिक्षित थे जिन्होंने हमेशा सोए हुए लोगो के अधिकार के लिए कार्य किया। ऐसे महामानव विश्व में बिरले ही हुए है। बाबा साहब शोषितों तथा वंचितों के मसीहा थे जिन्होंने सदैव वंचित समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने समाज को जागरूक रहने का संदेश दिया। हमें बाबा साहब के आदर्शो को मानकर अपना जीवन का उद्देश्य तय करना चाहिए।

सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
विधायक ने इस अवसर पर विधायक निधि से निर्मित बौद्ध समाज सामुदायिक भवन लागत राशि 6 लाख रुपए का विधिवत पूजा अर्चना कर सामाजिक बंधुओं को सुपुर्द किया।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!