करारोपण अधिकारी की ऐसी सरकारी विकेंसी जो घर तबाह कर दिया


बालोद,,जिला बालोद जो 2012के जिला बनने के बाद अपने कार्यप्रणाली से सुर्खियों में व अनेक सवालिया निशान लगते गए ऐसा ही कारनामा गुंडरदेही जनपद क्षेत्र के अंतर्गत करारोपण अधिकारी सूर्य प्रकाश द्विवेदी जो स्वंय सरकारी कर्मचारी होकर क्षेत्र में पंचायत का आडिट करने के कार्य में लाखों के बाद करोड़ो की लालच से सरपंच व सचिव को अपने चक्रव्यूह में फंसाकर क्षेत्र के गरीब किसानों के परिवार को सरकारी नौकरी दिलाने के झासा देकर खुद खोल डाली सरकारी विकेसी व छत्तीसगढ़ में 70नये जनपद पंचायत खुलने व उसमें भर्ती प्रक्रिया का खुद मास्टर माइंड बनकर ऐसा खेल खेला की गुंडरदेही क्षेत्र के गरीब किसानों की लोटिया डुबा दी,,दिन रात खुन पसीना बहाकर एक एक पैसा अपने परिवार के लिए जमा पूंजी पुरा मिट्टी में मिलाने वाला करारोपण अधिकारी सूर्य प्रकाश द्विवेदी जो आलीशान मकान व शाही जिंदगी जीने का आदी हो गया व धीरे-धीरे ऐसा अधिकारी बन गया की क्षेत्र के किसान खुद इनको ढूंढते अपने परिवार के बच्चों का भविष्य बनाने इनके चरणों में अपनी खुन पसीना की कमाई का पुरा पैसा बिना जाने समझे भगवान की तरह इनके चरणों में न्यौछावर कर दिये पर जब धीरे-धीरे समय का ऐसा चक्र चला की किसान सपनों की दुनिया में खोए एक अलग दुनिया का ख्वाब संजोए है पर खून पसीना की कमाई का आलीशान व शाही जिंदगी जीने वाला करारोपण अधिकारी पुरा रकम लेकर शराब व शवाब की दुनिया में चकनाचूर था गरीब किसानों को हमेशा बातों में उलझाए करारोपण अधिकारी कागजी कार्यवाही की बात कर सभी किसानों व उनके परिवार को सपनों की दुनिया में ले जाकर अपना स्वार्थ पुरा कर रहा था व अधिकारी का ऐसा कारनामा की रकम अकेले में लाने व कागजी कार्यवाही करने का ऐसा षड्यंत्र रचा की किसानों की खून पसीना की कमाई का पुरा पैसा मिट्टी में मिल गया पर किसान रोते बिलखते अपने पैसों के लिए करारोपण अधिकारी के पास गिड़गिड़ाते रहे पर करारोपण अधिकारी समय की नजाकत को समझते गुंडरदेही क्षेत्र से डौंडीलोहारा जनपद कर लिया व इस अधिकारी का इस जनपद में कब आना होता है व कब जाना होता है यह डौंडीलोहारा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नही मालूम पर जब मामला का खुलासा हुआ की यह अधिकारी डौंडीलोहारा क्षेत्र में भी 7लाख का ऐसा कारनामा किया की किसान व गरीब व्यक्ति इनको ढूंढने में अपना समय लगा रहे है जब आर टी आई संघ के जिला अध्यक्ष ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगा व 5वर्षो से चली आ रही लुटपाट का ऐसा कृत्य की गरीब किसानों की पुरी पूंजी ब्याज देने में खत्म हो रही है आखिर जिला प्रशासन ऐसे अधिकारी पर कार्यवाही कर क्यों इनको सर आंखों में बिठाकर प्रशासन का मजाक बनाने में साथ दे रही है जिला पुलिस अधीक्षक ने बहुत जल्द कार्रवाई करने की बात कह रही है व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के सुशासन में गरीब किसानों को न्याय दिलाने की बात कहां तक कारगार साबित होगी या ऐसे लुटेरे अधिकारी को साथ देगी पुछ रहा है जिलावासी