BREAKING
- मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले को ओवरऑल परफॉरमेंस ऑन इम्प्लीमेंटेशन ऑफ प्रधान मंत्री फसल बीमा योजन... अध्यक्ष जिला पंचायत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ने "मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत की आवास सर्वे"- अध्यक्ष जिला पंचायत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ने "मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत की आवास सर्वे"- "विकासखंड सचिव व स्काउटर प्रतिनिधियों की अध्यक्ष श्री टेकाम से सौजन्य भेंट, स्काउटिंग विस्तार पर हुई... निवेन्द्र सिंह टेकाम से सौजन्य भेंट व स्काउटिंग विस्तार पर हुई चर्चा - सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तायुक्त निराकरण के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य... - सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तायुक्त निराकरण के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य... नगर पंचायत डौंडी लोहारा विधायक अनिला भेड़िया और गोपी साहू ने जनहित में रखी मांग महिला बाल विकास मंत्री से मिले विनय बघेल बाबा साहेब आंबेडकर शोषितों, वंचितों के मसीहा -इन्द्रशाह मंडावी
News

मोहला विकास खंड के ग्राम हीड़कोटोला के ग्रामवासी सरहद सीमा को लेकर परेशान

:- ग्राम हीड़कोटोला की सरहद सीमा को लेकर ग्रामवासी मिले जिलाधीश से…

सौपा ज्ञापन..

निवेदन किया गया कि इस विषय का आवेदन का जनप्रतिनिधि से ले जिला के अधिकारी को दिया गया था । उपरांत दिनांक 11/04/2025 दिन शुक्रवार को सबय प्रातः 10 बजे मौके पर उपस्थित होकर किया जांच किया जाना था, लेकिन ग्राम हीड़कोटोला की सरहद सीमा का स्थल जांच नहीं किया | जां च न होने से ग्राम के समस्त ग्रामवासियों को कई परेशानियों ‘का सामना करना पड़रहा है।


निवेदन है कि, ग्राम हिड़कोटोला की सरहद सीमा ग्रामवासियों को बताया जाये। ‘मौके पर जांच कराया जाये। जांच न होने पर गांव में कोई अनहोनी घटना घटने पर

सम्पूर्ण जवाब दारी शासन प्रशासन की होगी।



गांव वालों ने यह भी कहा “पूरा गांव के गांव पलायन करने मजबूर हो जायेंगे।
जिला पंचायत सदस्य नरसिंह भंडारी ने बताया कि यह समास्या विगत दो वर्षों से ग्रामवासी कष्ट झेल रहे हैं। जिलाधीश महोदय से जल्द निराकरण की मांग की है।

*जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*

Back to top button
error: Content is protected !!