BREAKING
- मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले को ओवरऑल परफॉरमेंस ऑन इम्प्लीमेंटेशन ऑफ प्रधान मंत्री फसल बीमा योजन... अध्यक्ष जिला पंचायत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ने "मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत की आवास सर्वे"- अध्यक्ष जिला पंचायत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ने "मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत की आवास सर्वे"- "विकासखंड सचिव व स्काउटर प्रतिनिधियों की अध्यक्ष श्री टेकाम से सौजन्य भेंट, स्काउटिंग विस्तार पर हुई... निवेन्द्र सिंह टेकाम से सौजन्य भेंट व स्काउटिंग विस्तार पर हुई चर्चा - सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तायुक्त निराकरण के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य... - सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तायुक्त निराकरण के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य... नगर पंचायत डौंडी लोहारा विधायक अनिला भेड़िया और गोपी साहू ने जनहित में रखी मांग महिला बाल विकास मंत्री से मिले विनय बघेल बाबा साहेब आंबेडकर शोषितों, वंचितों के मसीहा -इन्द्रशाह मंडावी
गुण्डरदेहीछत्तीसगढ़डोंगरगढ़डौंडीडौंडीलोहारा

पी एम श्री सेजेस डौंडीलोहारा के परिणाम घोषित

पीएमश्री सेजेस डौंडी लोहारा के परिणाम घोषित

जनभागीदारी समिति सदस्य माया जयेश ठाकुर की उपस्थिति में परिणामो की घोषणा हुई।

डौंडी लोहारा— पीएमश्री सेजेस डौंडी लोहारा में सत्र 2024-25 का कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम को मुख्य अतिथि श्रीमती माया जयेश ठाकुर एवं संस्था प्राचार्य डी .आर .देवहरे तथा स्थानीय परीक्षा प्रभारी डी .के .साहू एवं सुश्री मनीषा साहू की उपस्थिति में घोषित किया गया।

परीक्षा परिणाम घोषणा अवसर पर उपस्थित जनभागीदारी समिति की सदस्य माया जयेश ठाकुर ने कहा जिन छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है उनको अपनी यह तैयारी लगातार जारी रखना है ताकि आगे की परीक्षाओं में भी बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होते रहे तथा साथ ही जिन छात्र-छात्राओं के परिणाम थोड़े कम लग रहे है वे सभी बच्चे भी अपनी पढ़ाई लगातार जारी रखे ताकि आगे की परीक्षाओं में इन परिणामो को सुधारा जा सके और प्रत्येक बच्चे का भविष्य उज्जवल हो सके। श्रीमती माया जयेश ठाकुर ने सभी सफल बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिया है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार परीक्षा परिणाम निम्न प्रकार रहा: कक्षा 9वीं अंग्रेजी माध्यम में 78% जिसमें पलक सिन्हा ने 95.67% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11वीं विज्ञान एवं वाणिज्य में परिणाम 78% रहा, जिसमें 11वीं विज्ञान में तानिया योगी 95.40% तथा 11वीं वाणिज्य में डॉली मार्गेकर 89% स्थान लेकर प्रथम रही। कक्षा 9वीं हिन्दी माध्यम में परिणाम 70% रहा, जिसमें जिज्ञासा साहू ने 95.17% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा 11वीं कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में परिणाम 72% रहा। जिसमें 11वीं कला में सोनालिका 85%, 11वीं विज्ञान में प्रतिभा 80% तथा 11वीं वाणिज्य में गरिमा 66% स्थान लेकर प्रथम स्थान पर रही। परीक्षा परिणाम घोषणा के समय व्याख्याता गण एन. आर. देशमुख, एम. डी. साहू, श्रीमती रोहिणी नायक, अभिषेक सहारे, प्रीतम कंवर, दीपशिखा हिरवानी, रश्मि पाण्डे, कल्पना खरे, मेनका ठाकुर, योगेश सिंह, जोबिन मैथ्यू, सालिक पटेल, शशांक साहू, मंजू ताम्रकार एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों तथा शाला परिवार ने सफल विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!