
ग्राम पंचायत उरवाही के आश्रित ग्राम ततोड़ा के राशन कार्ड धारियों को माह मार्च का राशन नहीं मिलने पर
खाद्य विभाग से की शिकायत..
ग्राम तातोड़ा ग्राम पंचायत उरवाही जनपद पंचायत मोहला के निवासी हैं। ग्राम के समस्त राशन कार्ड धारियों को माह मार्च का राशन अप्राप्त है। दिनांक 23/03/25 को उचित मूल्य की दुकान





संचालनकर्ता द्वारा, राशन आबंटन नहीं हुआ है बताकर आनलाइन फिंगरप्रिंट लगवाकर राशन का पैसा जमा करवा लिया है। रजिस्टर में हस्ताक्षर भी ले लिया है। अंगूठा न लगाने पर राशन न मिलने के डर से सभी हितग्राहियों ने फिंगरप्रिंट दे दिया लेकिन आज दिनांक तक राशन प्रदान नहीं किया गया है।
ग्राम वासियों ने जांच कर राशन दिलवाने व उचित कार्यवाही की मांग की है।
उपभोक्ताओं ने राशन नहीं मिलने पर जिला पंचायत सदस्य नरसिंह भंडारी से की। उन्होने कहा कि गरीब के साथ अन्याय है। ध्यानकर्षण उच्च अधिकारियों से चर्चा की है। गरीबों को उनका राशन दिलवाया जायेगा।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट