BREAKING
बाबा साहेब आंबेडकर शोषितों, वंचितों के मसीहा -इन्द्रशाह मंडावी बाबा साहेब आंबेडकर शोषितों, वंचितों के मसीहा -इन्द्रशाह मंडावी करारोपण अधिकारी की ऐसी सरकारी विकेंसी जो घर तबाह कर दिया मोहला विकास खंड के ग्राम हीड़कोटोला के ग्रामवासी सरहद सीमा को लेकर परेशान पी एम श्री सेजेस डौंडीलोहारा के परिणाम घोषित मार्च माह का ऱाशन न मिलने पर ततोड़ा के ग्रामवासियों ने खाद्य विभाग से की शिकायत हिंद सेना प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने बालोद कलेक्टर को दिया ज्ञापन *तरुण नाथ योगी ने कहा की गैर इमारती लकड़ियों के काटने पर अनेक कदम उठाए जा सकते है मोहला अंचल में बारिश व तुफान से जनजीवन हुआ प्रभावित मोहला अंचल में बारिश व तुफान से जनजीवन हुआ प्रभावित
News

श्री सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी का निधन

शोक संदेश *अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है,की परमेश्वरी नगर,अंबागढ़ चौकी निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष द्विवेदी जी के पिता श्री सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी जी आज दिनांक 08/04/2025को हो निधन हो गया है।

जिन्होंने अपना जीवन शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित किया प्रधान पाठक के रुप में कार्यरत रहे, जिनका आज 68 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया है।*


समस्त भाजपा संगठन जिला मोहला मानपुर अम्बागढ चौकी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है। कल दिनांक 09/04/2025को सुबह,10बजे चौकी मुक्ति धाम मे अंतिम संस्कार किया जायेगा।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
   

ॐ शांति

Back to top button
error: Content is protected !!