मैदानी क्षेत्र में विभागीय गतिविधियों के संचालन में आ रहे ब्यवहारिक समस्याओ और मूलभूत मांगो के संबंध में संयुक्त मंच के प्रतिनिधियो के साथ बैठक व जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन…

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच ने




विषयः- मैदानी क्षेत्र में विभागीय गतिविधियों के संचालन में आ रहे ब्यवहारिक समस्याओ और मूलभूत मांगो के संबंध में संयुक्त मंच के प्रतिनिधियो के साथ बैठक के बाबत।
संदर्भः संघ का पत्र दिनांक 10 मार्च 2025
द्वारा-श्रीमान. जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला…..
प्रिय महोदय,
छत्तीसगढ़ के आंगनवाड़ी केन्द्रो में कार्यरत लगभग 1 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ को आंगनबाड़ी केन्द्रो एवं विभागीय गतिविधियों के संचालन में आ रहे ब्यवहारिक समस्याओ को समय समय पर आपको अवगत कराया जाता रहा है। साथ ही इस संबंध में समस्याओ के निराकरण हेतु सार्थक पहल और निर्णय हेतु संघ मान. महोदया. आपकी अध्यक्षता, श्रीमान सचिव संचालक और संयुक्त मंच के प्रतिनिधि मण्डल के साथ बैठक करके समस्या का निदान हो इस हेतु संदर्भित पत्र में भी आग्रह किया गया था. जिससे विभागिय कार्य में हमारी योगदान और अच्छा हो। लेकिन कुछ विभागीय अधिकारीयो को यह मंजूर नहीं है और वे एक संगठन के ऐजेन्ट के रूप में काम करते हुये आपके समक्ष उनकी महिमा मण्डल प्रदर्शित कर गुमराह किया जा रहा है. जिसके परिणाम स्वरूप संघ को प्राप्त जानकारी के अनुसार एक संघ विशेष के साथ, आपकी बैठक कराई गई है और उन्हें बढ़ावा दिया गया है जबकि अन्य और संघ तथा
संयुक्त मंच के किसी भी पदाधिकारियो को कोई सूचना इस बैठक की नहीं दी गई. है.। लेकिन हमे इस बात का दुख है कि इतनी महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश के छः सात और पजीकृत संगठन को नजर अदाज करते हुये यह बैठक किया गया है. और उस महत्वपूर्ण चर्चा और निर्णय से बहुसंख्यक संघ और संयुक्त मंच को वंचित किया गया है। इससे हम क्षुब्द है।
संयुक्त मंच आपका इस ओर ध्यानाकर्षण करते हुये हमारे दिनांक 17/2/25 से 25/2/25 एवं 10/3/25 को सौपे गये ज्ञापन पर सहानूभूति पूर्वक विचार करते हुये पूरा करने की कृपा करेंगे।
2- इसके निराकरण हेतु आपके साथ संयुक्त मंच के पदाधिकारओ की एक बैठक के माध्यम से चर्चा
हो। साथ ही भेदभाव करने वाले अधिकारियो पर कार्यवाही हो।
समय पर इस ओर आवश्यक सार्थक पहल नही होने पर संयुक्त मंच निम्नानुसार गतिविधियां प्रदेश भर मे आयोजित करने को बाध्य होगाः (सभी कार्यक्रम निर्धारित तिथि को समय 1.30 बजे से होगा) हम हितग्राहियों से संबधित सभी प्रकार के फोटो कैप्चर. ईकेवाईसी कार्य बंद रखेंगे। साथ ही पोषण ट्रेकर कार्य
मोबाईल से जारी रखते हुये निम्नानुसार विरोध प्रदर्शन करेगे:-
जनआन्दोलन का प्रथम चरण
1- दिनांक 9/4/25 से दिनांक 23/4/2025 तक (हमारी मांगो का निदान जन प्रतिनिधियो के द्वार) मान. विधायक. सासंदो को ज्ञापन सौपना/ समर्थन लेना
2-दिनांक 25/4/2025 को समय 1.30 बजे से सभी ब्लाक मुख्यालय मे मुख्य चौराहे में एकत्रित
नुक्कड़ सभा नारे बाजी/प्रदर्शन और शासन का ध्यानाकर्षण ।
3-दिनांक 1 मई श्रमिक दिवस 2025 से 16 मई 2025 तक इस अन्याय और शोषण के खिलाफ ज..
हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा। (मान. प्रधान मंत्री और मान. मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा जायेगा) 4-दिनांक 23 मई 2025 को. सत्याग्रह रैली हर जिला मुख्यालय मे। (गाधी चौक. अम्बेडकर चौक जैसे स्थान मे समापन)
6- दिनांक. 25 मई से 10 जून तक पोस्ट कार्ड भेजो अभियान. (सभी कार्यकर्ता सहायिका दो-दो पोस्टकार्ड
दिनांक 01/04/2025
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट