BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
Newsअंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/ सहायिकाओं ने सौपा ज्ञापन….

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन तहसील दार मोहला को..

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ / सहायिकाओं के लंबित मांगों के पूर्ति के लिए सौपा ज्ञापन

आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत मेहनतकश महिला कर्मियों को जो मूलभूत सुविधा और लाभ केन्द्र और राज्य सरकार से मिलनी चाहिये उसको लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन..

। नियमितीकरणः पंचायती राज के अधीन प्रत्तीसगढ़ राज्य में पंचायत कर्मी, शिक्षा कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी पंचायत सचिवों जैसे मानसेवियों को सरकार नीति बनाकर उन्हें नियमित (शासकीय कर्मचारी) कर चुकी है लेकिन हम आआंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका चिगत 50 सालों से कार्यरत है लेकिन हम आज भी मानसेवी नहीं है। आपसे हमारी अनुरोध है कि सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को नियमित करते हुये शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे।

2 जीने लायक वेतनः- शासकीय कर्मचारी घोषित करने तक आंगनबाडी कार्यकर्ता को 21000/- और सहायिका को 17850/- जीने लायक वेतन स्वीकृत किया जावे। साथ ही वर्तमान में कार्यकर्ताओ को प्राप्त मानदेय 10000/- रूपये का 85 प्रतिशत राशि सहायिकाओं के लिये स्वीकत किया जावे।

  1. सेवा निवृत्ति पश्चात पेंशन ग्रेज्युटीः- 35-40 वर्ष विभाग की सेवा करने के बाद भी बुढ़ापे के समय जीवन यापन हेतु ना तो कोई पेंशन मिल रहा है और ना ही एकमुश्त राशि। कार्यकर्ता को 10000/- और सहायिका को 8000/- मासिक पेंशन और बुढ़ापे के शेष जीवन यापन के लिये
    कार्यकर्ता को 05 लाख रूपये और सहायिका को 04 लाख रूपये एक मुश्त ग्रेज्युटी राशि प्रदान किया जावे।
  2. समूह बीमा योजना लागू करनाः- भविष्य की सुरक्षा के लिये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को समूह बीमा योजना (GIS) में जोड़ा जावे। इस हेतु नीति निर्धारण किया जाये।
  3. अनुकम्पा नियुक्तिः- कार्यकर्ता सहायिका के आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को

अनुकम्पा नियुक्ति दिया जावे।

  1. मंहगाई भत्ताः- मानदेय को मंहगाई भत्ता के साथ जोडा जाए मंहगाई भत्ता स्वीकृत किया जाये।
  2. पदोन्नति बाबत्ः- वर्षों से अल्प मानदेय में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को पदोन्नति
  3. के पद रिक्त होने के बाद भी 50 प्रतिशत का प्रतिबंध होने के कारण इन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है। 50 प्रतिशत का बंधन को समाप्त किया जाए और कार्यकर्ता को बिना उम्र बंधन के वरिष्टता क्रम में बिना परीक्षा के सुपरवाइजर के रिक्त शत प्रतिशत पद पर लिया जावे। इसी तरह सहायिकाओं को भी 50 प्रतिशत के बंधन को समाप्त कर कार्यकर्ता के पद रिक्त होने पर शत प्रतिशत वरिष्टता क्रम में कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति किया जावे।
  1. सभी केन्द्रों में गैस सिलेण्डर और चूल्हा प्रदान किया जावे और इसकी नियमित रिफिलिंग की व्यवस्था सुगम बनाया जावे।

महोदय बढ़ते मंहगाई के इस दौर में हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आर्थिक रूप से. मानसिक रूप से परेशान है, विभागीय काम के अलावा भी कई सारे हमसे काम लिया जाता है जिसके कारण विभागीय काम में बाधा उत्पन्न होती है। आशा करते है कि हमारी मांगों का निराकरण करेंगे। उक्त मांगों को सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुये पूरा टाने की कृपा करेंगे। संघ आपका हमेशा आभारी रहेगा।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!