– जिले में लगातार जारी है धान उठाव
मोहला 19 दिसंबर 2024। जिले में 27 धान उपार्जन केंद्रों के द्वारा धान खरीदी का कार्य लगातार जारी है। जिले में कुल 44871 किसानों का पंजीयन किया गया है जिसमें से अब तक 19651 किसानों के द्वारा 949026 क्विंटल धान बेचा गया है। खरीदे गये धान को परिवहनकर्ता एवं राईस मिलर के द्वारा उठाव किया जा रहा है। इस काम के लिये जिले के 08 राईस मिलर्स से अनुबंध कराकर 670080 क्विंटल धान उठाव की अनुमति जारी की गई है। राईस मिलर्स के हड़ताल के कारण मिलर्स के द्वारा धान उठाव में देर हुआ। वर्तमान में सभी मिलर्स के द्वारा उठाव काम में
पूरी तरह रूचि लेकर धान का उठाव किया जा रहा है और लगातार डीओ कटाया जा रहा है। अब तक जिले में 18000 क्विंटल का डीओ जारी किया गया है। इसी तरह 250860 क्विंटल का टीओ संग्रहण केंद्रों के लिये जारी किया गया है। धान के उठाव के लिये राजनांदगांव जिले के दो संग्रहण केंद्र बीजाभाठ और सेवताटोला को जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी से जोड़ा गया है। समितियों में धान की आवक दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, ऐसी स्थिति में धान खरीदी प्रभावित न हो इसलिये धान के उठाव में तेजी लाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा गोटाटोला रोड से लगा हुआ ग्राम तेलीटोला में संग्रहण केंद्र खोलने के लिए भूमि का चिन्हांकन कर आवश्यक तैयारियां जारी कर दी गई है, शीघ्र ही संग्रहण केन्द्र प्रारंभ कर दिया जायेगा।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।