संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परचम
मोहला/ ग्राम बागीनसुर में आयोजित संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन किया। जिसमें हेमप्रकाश कोठारी (कक्षा-8) ,लंबी कूद: प्रथम स्थान,गोला फेंक: प्रथम स्थान, एवं
100 मीटर दौड़: द्वितीय स्थान प्राप्त किया, मेहुल यादव (कक्षा-6), लंबी कूद: द्वितीय स्थान प्राप्त किया और
मनन मांडवी (कक्षा-4) ने सुरिली कुर्सी: द्वितीय स्थान , लंबी कूद: द्वितीय स्थान प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया। विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारीयों, विद्यालय की प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट