
पालक बालक व शिक्षक मिलकर करें प्रयास तो होगा शिक्षा का विकास – वासडी में हुआ पालक शिक्षक बैठक
छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप संकुल प्राचार्य उपेंद्र देवांगन के मार्गदर्शन में द्वितीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन 6 अगस्त 2025 बुधवार को दोपहर 12:00 बजे से हाई स्कूल भवन में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला के शिक्षक- पालक एवं विद्यार्थी शामिल हुए l
ग्राम सरपंच श्रीमती मानबाई नेताम के मुख्य अतिथि , हाई स्कूल वासड़ी एसएमडीसी अध्यक्ष श्री फागूराम नेताम की अध्यक्षता तथा प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला वासड़ी के एसएमडीसी अध्यक्ष द्वय क्रमशः पवन कुमार गोट , द्वारिका प्रसाद चंद्रवंशी , वीरेंद्र पाल कोवाची, ग्राम पटेल और एसएमडीसी कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह गोटे , एसएमडीसी सचिव श्री कोमन विश्वकर्मा , हिस्सादार रावटे उप सरपंच वासड़ी एवं रेशमा बाई उके भूतपूर्व सरपंच के विशिष्ट आतिथ्य में हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा माध्यमिक शाला वासड़ी की छात्राओं द्वारा राज्य गीत अरपा पैरी के धार के साथ गरिमामई कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ , पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और तिलक लगाकर किया गया l
कार्यक्रम के मध्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री फत्तेराम कोसरिया एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र देवांगन का आगमन हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा जहां पालकों और बच्चों को स्वच्छ वातावरण में पढ़ाई करने और स्कूल के विकास के लिए टिप्स दिए गए वहीं दूसरी ओर विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन ने पालकों की सहभागिता को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए प्रतिदिन अपने बच्चों को पालकों की निगरानी में पढ़ाई करवाने की नसीहत दी ,



कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हाई स्कूल वासड़ी मंथली टेस्ट में प्रथम , द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप ईनाम बांटे गए वहीं दूसरी ओर विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन ने माध्यमिक शाला और प्राथमिक शाला वासड़ी मंथली टेस्ट के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ईनाम बांटे l
अपने उद्बोधन में संकुल प्राचार्य उपेंद्र देवांगन ने सभी बच्चों को कम से कम 3 घंटा अनिवार्य रूप से अपने घरों में पढ़ने करने की नसीहत देते हुए पालकों से आग्रह किया कि वे प्रतिदिन अपने बच्चों की कॉपियों की जांच अवश्य करें और अपनी निगरानी में पढ़ाई करवाएं l
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठक माध्यमिक शाला सुकेल सिंह नेताम, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला लखाराम सोनकर , शिक्षक दुर्योधन नेताम , हिमेंद्र साहू , अनुराग ठाकुर वरिष्ठ व्याख्याता विजय लाल लहरे , व्याख्याता गण सुभाष चंद्र मरावी , परमेश्वर साहू , श्रीमती मधु कश्यप , डेमेंद्र साहू एवं अमित धमगाए का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा
इस दौरान अतिथियों एवं सभी विद्यार्थियों को स्वल्पाहार भी कराया गया l
वरिष्ठ व्याख्याता विजय लाल लहरे ने आगंतुकों का आभार प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर व्याख्याता परमेश्वर साहू एवं प्रधान पाठक लखाराम सोनकर ने संयुक्त रूप से मंच का सफल संचालन किया
मेगा बैठक में सभी शिक्षक , विद्यार्थी पालकगण एवं गणमान्य नागरिक की उपस्थिति सराहनीय रही l
*योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट**