BREAKING
- प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती चंद्राकर ग्राम आवास प्रगति सभा में हुई शामिल -  प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल की तरह हो घर क... सेवानिवृत्त वित्त नियंत्रक श्री तिलक शोरी का अपने गृहग्राम पहुॅचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य एवं आत्... सेवानिवृत्त वित्त नियंत्रक श्री तिलक शोरी का अपने गृहग्राम पहुॅचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य एवं आत्... 08लाख का ईनामी  नक्सली श्री कांत पुनेम औंधी-मोहला मानपुर संयुक्त एरिया कमेटी का नक्सली कमांडर ग... 08लाख का ईनामी  नक्सली श्री कांत पुनेम औंधी-मोहला मानपुर संयुक्त एरिया कमेटी का नक्सली कमांडर ग... - रासायनिक उर्वरक के अवैध परिवहन पर हुई कृषि विभाग की कार्यवाही हाई स्कूल वासड़ी मेगा पालक शिक्षक बैठक में डीईओ और बीईओ हुए शामिल भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ पानाबरस में, नम्रता सिंह रहीं मुख्य अतिथि भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ पानाबरस में, नम्रता सिंह रहीं मुख्य अतिथि
News

भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ पानाबरस में, नम्रता सिंह रहीं मुख्य अतिथि

पानाबरस मोहला मानपुर:
भारत स्काउट एवं गाइड शिविर का शुभारंभ मोहला मानपुर विकासखंड के पानाबरास में भव्य रूप से हुआ। इस विशेष शिविर के प्रथम दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

शिविर में शामिल स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत अनुशासन, समयबद्धता, जोश और ज्ञान के प्रति उत्साह ने सभी अतिथियों को प्रभावित किया। बच्चों की सकारात्मक ऊर्जा और सीखने की ललक को देखकर श्रीमती नम्रता सिंह ने खुले दिल से उनकी सराहना की।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा –
“ऐसे शिविर न केवल बच्चों को अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता, सेवा भाव और सामाजिक ज़िम्मेदारी का भी गहरा पाठ पढ़ाते हैं। बच्चों में राष्ट्रनिर्माण की भावना को जगाने में भारत स्काउट गाइड संगठन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

श्रीमती सिंह ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि वे जीवन में सदैव सकारात्मकता, सेवा भावना और सहयोग की भावना के साथ आगे बढ़ें। साथ ही उन्होंने शिविर में कार्यरत प्रशिक्षकों, अध्यापकों और आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य के नागरिकों के निर्माण में अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, अभिभावक एवं स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। शिविर में बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियाँ, टीम वर्क अभ्यास, जीवन कौशल प्रशिक्षण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जो आगामी दिनों तक चलेगा।

इस शिविर से बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिलेगा।

योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!