आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚✒️✒️✒️
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ
✒️✒️✒️📚📚✒️✒️✒️
छत्तीसगढ़ शासन एवं केंद्र शासन द्वारा संचालित विभिन्न उत्कृष्ट एवं आवासीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, एकलव्य, सैनिक स्कूल, प्रयास, जवाहर उत्कर्ष, क्रीड़ा, शालाओ में प्रवेश हेतु संकुल कोहका कंदाड़ी में अध्ययनरत कक्षा5वी के लगभग 95 बच्चों एवं कक्षा 8 वी के 65 बच्चों के लिए संकुल के ऊर्जावान एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के संयुक्त तत्वाधान में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ संकुल स्त्रोत केंद्र कंदाड़ी में किया गया।
निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत संकुल प्राचार्य श्री एन आर नेताम प्रिंसिपल कंदाड़ी, संकुल समन्वयक कोहका कंदाड़ी श्री किशोर कुमार साहू एवं माध्यमिक शाला कंदाड़ी प्रधान पाठक श्री अशोक जुरेशिया जी, के हाथों संपन्न हुआ।।
संकुल कोहका-कंदाड़ी के अंतर्गत आने वाले 18 माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओ में नियमित रूप से सभी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु शाला स्तर पर तैयारी की जा रही थी। प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षा दिनाँक नजदीक आने पर विषय विशेषज्ञों शिक्षकों की मदद से शीतकालीन अवकाश में लगातार एवं शीतकालीन अवकाश पश्चात बच्चों को प्रति दिवस 1-2 घंटे सिलेबस एवं बच्चों को परीक्षा में होने वाली कठिनाई से दूर करने हेतु अभ्यास कराया जाएगा।
बच्चों को साप्ताहिक टेस्ट ओएमआर शीट पर लिया जा रहा है। बच्चों के स्तर अनुसार प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं नवीन पैटर्न अनुसार प्रश्नों का संग्रह कर बच्चों में समझ विकसित किया जा रहा है।।
संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा निःशुल्क कोचिंग हेतु संकुल के ऊर्जावान शिक्षक, श्री रामधीन भुवार्य, श्री संदीप मोटघरे, श्री बृजेश सिंह,श्री अमर सलामे, श्री रंजीत ठाकुर, सुश्री आरती धुव, सुश्री माधुरी कोलियरे, आदि का सहयोग धन्यवाद के पात्र हैं।। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पटेल जामडी, शिक्षक श्री लेख राम ठाकुर, श्री डीके धुर्वे, ग्रामीण एवं पालक गण शामिल हुये। इस प्रतियोगिता परीक्षा हेतु संचालित निःशुल्क कोचिंग के मार्गदर्शन आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी, श्री फत्तेलाल कोसरिया विकास खंड शिक्षा अधिकारी,श्री ए आर कौर, abeo श्री अरुण मरकाम, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक सुश्री जाहिदा खान के सफल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किया जा रहा है।।यह जानकारी संकुल समन्वयक कोहका-कंदाड़ी श्री किशोर कुमार साहू ने दी।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।