BREAKING
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण पालकों व शिक्षकों की पहल से पुतरगोंदी कला के बच्चों को ट्रेक शूट वितरण...
छत्तीसगढ़मोहला

“सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल”

जिला मुख्यालयल मोहला मे किसान सम्मेलन का आयोजन 

“सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल”

जिला मुख्यालय मोहला में किसान सम्मेलन का आयोजन

सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 21.12.2024 को धान उपार्जन केन्द्र मोहला प्रांगण में कृषि विभाग मोहला द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधी एवं कृषि विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर विभाग की एक वर्ष की उपलब्धि को बताया गया साथ ही अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कृक्षक उन्नति योजनांतर्गत

लाभान्वित कृषकों श्री मनोहर गरीबदास ग्राम माधोपुर, श्री चैतराम / पेशीराम ग्राम झरण, श्री ओमप्रकाश दामा ग्राम बंजारी, श्री सर्वोत्तम / भगतराम ग्राम कुंवारदल्ली एवं श्री रामलाल / हगरू ग्राम रेंगाकठेरा को साल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश “विष्णु की पाती” का वाचन अतिथियों द्वारा किया गया तथा “विष्णु की पाती” का वितरण कृषकों को किया गया।

उक्त कार्यक्रम में श्री चैतराम कोमरे जनपद सदस्य, श्री रतनलाल तारम सरपंच, श्री योगेन्द्र सिंगने जिला भाजपा मिडिया प्रभारी, श्री होरीलाल साहू ग्राम पटेल, श्री सी.आर.ठाकुर सेवा निवृत्त कृषि अधिकारी एवं श्री जे.एल. मंडावी उपसंचालक कृषि तथा बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!