BREAKING
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण पालकों व शिक्षकों की पहल से पुतरगोंदी कला के बच्चों को ट्रेक शूट वितरण...
छत्तीसगढ़

बोरडिही डैम में 2 दिनों से लापता व्यक्ति नरेश नागेश्वर की लाश 9 मई शाम को 5 बजे डैम में ही तैरते पाया गया।

बोरडिही डैम में 2 दिनों से लापता व्यक्ति नरेश नागेश्वर की लाश 9 मई शाम को 5 बजे डैम में ही तैरते पाया गया।

दल्लीराजहरा :-

घटना सोमवार रात 9 बजे के बाद की है । मृतक व्यक्ति नरेश नागेश्वर पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद उम्र 24 वर्ष अपने दोस्त को उसके घर छोड़कर रात में ही 9 :14 बजे के आसपास बोरडिही डैम पहुंचकर MSG किया गया की।

मुझे माफ कर देना good bay बाइक का चाबी लेकर आ जाना और डैम से बाईक ले जाना।
मेरे से नही हो पा रहा है।

इस तरह msg करने के बाद मोबाइल बंद कर दिया गया। दोस्त द्वारा MSG पाने के बाद मृतक को कॉल करने पर फोन नही लगने की स्थिति में दोस्त और परिवार और पड़ोसियों द्वारा व्यक्ति की खोजबीन किया गया नही मिलने की स्थिति में महामाया व दल्लीराजहरा पुलिस को सूचना दिया गया व रिपोर्ट दर्ज करके खोजबीन किया गया। बालोद और दुर्ग से गोताखोरों को बुलाकर डैम में डूबने का संदेह से मृतक को खोजा गया।लेकिन सफलता नहीं मिला।

तत्पश्चात मृतक नही मिलने के स्थिति में 8 मई शाम को ही सब चले गए फिर ठीक दूसरे दिन 9 मई को शाम को 5 बजे मृतक की लाश डैम में तैरते हुए पाई गई।
लोगो की सूचना पर महामाया और दल्लीराजहरा पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार कर मृतक की शरीर को पोस्टमार्टम के लिए डोंडी रिफर किया गया।

अब आगे मृतक ने आत्महत्या किया है या मृतक नरेश नागेश्वर को किसी ने मारकर डैम में डाल दिया था।
यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!