मानपुर के डब्बा मे जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर.
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी*
(छत्तीसगढ़)
समाचार
-मानपुर के ढब्बा में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर, प्रधानमंत्री आवास मेला व जागो वोटर कार्यक्रम का आयोजन
-जन समस्या निवारण शिविर में 86 आवेदन मिले, डीएमएफ मद से ग्राम पंचायत मानपुर को ई-रिक्शा और ट्रैक्टर प्रदान किया गया
-स्वच्छता कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली, स्वच्छता गतिविधियों में संलग्न दीदियों को सम्मानित किया गया, हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया
मोहला 08 नवंबर 2024। विकासखंड मानपुर के ग्राम पंचायत ढब्बा में आज जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर, प्रधानमंत्री आवास मेला व जागो वोटर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां आयोजित शिविर क्षेत्र वासियों के लिए अनेक सौगातें लेकर आया। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनेक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही अनेक योजनाओं से लाभान्वित किया गया। यहां आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में 86 आवेदन प्राप्त हुये। प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। यहां आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में डीएमएफ मद से ग्राम पंचायत मानपुर को दो साफ-सफाई ई-रिक्शा एवं एक ट्रैक्टर प्रदाय किया गया।
स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वच्छता ग्राही दीदियों को स्वच्छता किट प्रदाय किया गया। साथ ही तीन हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदाय किया गया। शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले स्कूलों के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
जनपद अध्यक्ष मानपुर श्री दिनेश शाह मंडावी ने शिविर को संबोधित करते हुए आम नागरिकों से अपील की कि वे शिविर में स्थाई रूप से न बैठें, बल्कि अपनी समस्याओं को संबंधित विभागों में जाकर आवेदन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दस्तावेज सही और त्रुटिरहित जमा करें ताकि किसी तरह की अड़चन न आए। श्री मंडावी ने नागरिकों को शिविर में आने के लिए अपना बहुमूल्य समय निकालने का महत्व बताया और कहा कि संबंधित विभागों के स्टॉल पर जाकर अपनी समस्याओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त करें।
जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुए जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती राधिका अंधारे ने कहा कि यह शिविर क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात है। इससे जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ ही अनेकों योजनाओं से लाभान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों को जिला मुख्यालय जाने से होने वाली समस्या से निजात मिलेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव श्री संजीव शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जिला जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान और उन्हें शासन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करना और उन्हें शासन से संबंधित जानकारी देना है। मानपुर विकासखंड में वन भूमि पट्टा और आवास की समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आई हैं। इस संदर्भ में उन्होंने नागरिकों को संबंधित विभागों से जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी और कहा कि यदि किसी को कोई समस्या हो, तो वे सीधे संबंधित विभाग को सूचित कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस शिविर का पूरा लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करवाएं।
इस अवसर पर शिविर में जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती रेणुका टांडिया, सरपंच ग्राम पंचायत ढब्बा श्रीमती सनारो बाई, श्री राजु लाटिया सरपंच मानपुर, श्रीमती प्रमिला तुलावी सरपंच कोराचा, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, जनपद पंचायत मानपुर सीईओ मोहम्मद हनिश, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण श्री मदन साहू, श्री भोजेश शाह मंडावी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं क्षेत्र के ग्रामवासी उपस्थित थे।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट