दल्ली राजहरा वार्ड क्रमांक 24 में हो रहे गौरी गौरी कार्यक्रम के दौरान जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार और भेजा जेल…
दल्ली राजहरा :-
वार्ड क्रमांक 24 में हो रहे गौरी गौर कार्यक्रम के दौरान जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस पकड़कर भेजा गया जेल आरोपी एक महीने से फरार चल रहा था
बालोद दल्ली राजहरा थाना को मिली सफलता आखिरकार जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गया सलाखों के पीछे जानिए पूरी खबर दल्ली राजहरा वार्ड क्रमांक 24 में हो रहा गौरी गौरा कार्यक्रम के दौरान पड़ोसी द्वारा कम आवाज बजाने के लिए हुआ था विवाद जो आरोपी राकेश सहारे के ऊपर प्राण घातक हमला करके फरार हो गया था। पुलिस को सुचना मिलने पर
फरारी काट रहे आरोपी को पुलिस द्वारा दल्ली राजहरा 256 चौक से पड़कर न्यायालय में पेश किया गया । जहां मामला की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेजने की निर्णय लिया गया मिली सूत्र के अनुसार आरोपी भानुप्रतापुर बसला का निवासी बताया जा रहा है