मोहला निवासी श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन आज 19 दिसंबर को प्रात: 4 बजे हो गया है। आप तेजकरण, रमेशकुमार, प्रकाशचंद, संजय कुमार, अतुल कुमार जैन (श्री श्रीमाल) की माताजी थी। आपने अपना भरा पूरा परिवार छोड़कर कालधर्म को ग्रहण किया। अंतिम यात्रा सुबह 10.30 बजे हमारे निवास 37 वर्धमान नगर से मुक्ति धाम निकाली गई।
राजनांदगाँव के मुक्ति धाम मे मोहला निवासी श्री मति फूल बाई जैन का अंतिम संस्कार किया गया..
व्यापारी संघ मोहला की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि…
मां आखिर मां होती है।
मां के चरणों मे सादर नमन.. 🙏