BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
छत्तीसगढ़मोहला

देवी-देवताओं के नाम पर पोल्ट्री फार्म संचालन की शिकायत जिला कलेक्टर को दिया गया आवेदन..
कार्यवाही की मांग

मोहला विकास खंड केग्राम केंवटटोला (गोटाटोला) में कोई साहू व्यक्ति के द्वारा अम्बे नाम से पोल्ट्री फार्म का संचालन किया जा रहा है. नाम से प्रतीत होता है कि उक्त व्यक्ति द्वारा हिन्दू धर्म के आराध्य देवी माँ दुर्गा (अम्बे) के नाम पर अपने पोल्ट्री फार्म का संचालन किया जा रहा है. जो हिन्दू धर्म की अस्था को ठेस पहुंचाने का काम कर रहा है। जिसका विरोध विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल एवं समस्त हिन्दू समाज करता है।
उक्त व्यक्त्ति से कई बार नाम बदलने हेतु निवेदन किया जा चुका है परन्तु उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।


अगर शासन प्रशासन के द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं किया जाता है तो विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल अपने स्तर पर कार्यवाही करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने शासन प्रशासन से मांग की है कि, उक्त आवेदन पर ध्यान देते हुए तत्काल कार्यवाही करने का निवेदन किया है।
बहरहाल जिला प्रशासन , इस पर क्या कार्यवाही करती है.. आने वाला समय बतलायेगा।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।
Back to top button
error: Content is protected !!