हरियाणा मे भाजपा को मिली जीत पर मानपुर मे फटाका फोडकर व भव्य आतिशबाजी कर मनाया जीत का जश्न..
युवा प्रदेश भाजपावकार्यकारिणी सदस्य गनपत चांडक उर्फ डब्बू चांडक ने बांटा जलेबी… मनाया जश्न
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले ऐतिहासिक विजय पर फटाके फोड़कर जलेबी खिलाकर साथियों के साथ जश्न मनाया।
माननीय श्री संतोष पांडे जी सांसद एवम जिला सहकारी केंद्र बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल जी पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव श्री संजीव शाह जी जिला उपअध्यक्ष ओम प्रकाश चांडक के मार्गदर्शन में एवं मानपुर के युवा भाजपा नेता प्रदेश भाजयुमो कार्यकरिणी सदस्य गनपत चांडक (डब्बू) के नेतृत्व में
मदनवाड़ा,हरेली,कलवर के सरपंच श्रीराम तुलावी, अमरु वड्डे एवं ग्राम पटेल,पंच और ग्रामीणजनों के साथ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह से मिल कर मदनवाड़ा में धान खरीदी केंद्र स्थापित करने हेतु निवेदन किया।*
ग्रामीण की मांग व आवेदन पर पूर्व मुख्यमंत्री व विधान सभा अध्यक्ष रमन सिंह जी ने दिया आश्वासन.शीघ्र खुलेगा धान खरीदी केन्द्र…