BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
Newsछत्तीसगढ़मोहला

सांसद संतोष पांडे दो दिवसीय जस झांकी प्रतियोगिता के समापन सामारोह  मे  हुये शामिल..

भोज टोला में नवरात्रि पर्व पर माननीय सांसद महोदय संतोष पांडेय जी दो-दिवसीय जस झांकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए..

साथ मे जिले व मंडल के भाजपा,पदाधिकारी मदन साहु, नम्रता सिंह , विजयजैन,योगेन्द्र कोडापे, मंडावी, फागुराम नेताम सुभान सिंह हुये शामिल।
सांसद पांडे जी का भोजटोला ने ग्रामीणो ने भव्य स्वागत किया।
ग्रामीणो ने सांसद के सामने ,कन्या छात्रावास भवन व सामुदायिक भवन की मांग रखी
अतिथियो का स्वागत में युवा मोर्चा उपाध्यक्ष वीर नारायण सिंह उईके, किस्मत साहु जगेश्वर साहु,जे,पी, मंडावी,सुरेश यादव, लक्ष्मण चक्करधरी,राजु, ब्रह्मा, रामजी, युवा मोर्चा के कार्य कर्ता रवी, कुन्दन, प्रशांत, अगर सिंह भूपेन्द्र सोरी महीला मोर्चा ईश्वरी बाई,बीराज कुंवर,लता,मैना, मथुरा,सजन बाई शांति,जामुन बाई एवं सभी भारतीय जनता पार्टी के सदस्यो ने किया ।
उक्त कार्यक्रम मे काफी संख्या मे भक्तगण उपस्थित रहे।।

Back to top button
error: Content is protected !!