जिला मोहला -मानपुर अम्बागढ़ चौकी को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र
– जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र
मोहला 8 अक्टूबर 2024। नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को 2 साल की अवधि पूर्ण होने पर आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया है। संस्था प्रमुख आईएसओ द्वारा जिला मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी को प्रमाण पत्र जारी करते हुए शुभकामनाएं दिया गया है। नवीन जिला मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी में शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन, कानून व्यवस्था, आम जनता से जुड़े हुए कार्यों का निष्पादन, राजस्व वसूली में बेहतर कार्य करने के लिए यह प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया है। आईएसओ द्वारा जारी प्रमाण पत्र को अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र सिंह पाटले ने आज कलेक्टर श्री एस जयवर्धन को भेंट कर शुभकामनाएं दिया। इस दौरान जिला कार्यालय के सभी अधिकारी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट