
स्थान : पी.एम. श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मोहला
हमारे विद्यालय में रक्षा बंधन के पावन अवसर पर एक विशेष पहल की गई। कक्षा 5वीं से 12वीं तक की छात्राएँ तथा विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं ने मिलकर हमारे देश की सीमा पर तैनात वीर सैनिकों के लिए राखियाँ तैयार कीं। इस पहल के अंतर्गत छात्राओं ने घर पर एवं विद्यालय में सुंदर-सुंदर राखियाँ बनाई, साथ ही कुछ रेडीमेड राखियाँ भी खरीदीं, ताकि उन्हें देश की रक्षा करने वाले हमारे जवानों तक पहुँचाया जा सके।
इस कार्य का उद्देश्य सैनिकों के प्रति सम्मान और उनके प्रति अपनापन प्रकट करना था। रक्षा बंधन का यह पर्व केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे सैनिक भाइयों की सुरक्षा एवं उनके कुशल-मंगल की प्रार्थना का प्रतीक भी है।
विद्यालय परिवार का मानना है कि हमारे सैनिक परिवार से दूर रहकर देश की सेवा में समर्पित रहते हैं। ऐसे में छात्राओं द्वारा भेजी गई ये राखियाँ उनके जीवन में अपनापन और स्नेह का संचार करेंगी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सईद कुरैशी ने कहा कि –
“हमारे वीर सैनिक सीमाओं पर देश की रक्षा के लिए दिन-रात तत्पर रहते हैं। उनके प्रति आभार व्यक्त करने का यह एक छोटा सा प्रयास है। इससे विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित होती है।” विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला श्री राजेंद्र देवांगन इसके प्रेरणा स्रोत रहे।
महिला शिक्षिकाओं ने भी छात्राओं के साथ मिलकर इस पहल में सक्रिय योगदान दिया। विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्राओं का यह प्रयास वास्तव में सराहनीय है। राखियों को एकत्रित कर उचित माध्यम से सीमा पर तैनात सैनिकों को भेजा जाएगा।
यह पहल न केवल भारतीय संस्कृति और परंपरा का सम्मान करती है, बल्कि विद्यार्थियों में त्याग, प्रेम और कर्तव्य की भावना को भी प्रबल करती है।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट