BREAKING
लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी जिला भाजपा कार्यालय मोहला में प्रदेश संगठन महामंत्री का भव्य स्वागत हरेली तिहार : छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व, प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक राजू कुरैशी जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को किया जा रहा है परेशान-दिलीप वर्मा.... इसको कहते हैं चोरी ऊपर से सीना... - शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का करें सुव्यवस्थित संचालन –कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजाप... कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण
News

जिले के मानपुर ब्लॉक में बीती शाम गुरुवार को एक मासूम स्कूली बच्चे की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना ग्राम घोटिया की है, जहां स्कूल से छुट्टी के बाद छात्र अपने घर के पीछे खेतों की तरफ बकरी चराने गया था. लेकिन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत झटका तार को डायरेक्ट बिजली खंभे से आए 330 वोल्ट से जोड़कर तार को खेत के चारों ओर घेरा किया गया था। जिसके चपेट में आकर आदिवासी स्कूली बच्चे की मौत हो गई। जिसे लेकर परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक दीपेश हिड़को स्कूल से लौटने के बाद खेतों की ओर बकरी चराने अपने बहनों के साथ गया था. वहीं एक खेत में लगाए गए झटका तार में वह बुरी तरह झुलस गया. मौके पर खेत में रखवाली कर रहे साहू राम मौजूद था, किंतु करंट लगने पर झटका मशीन को बंद नहीं किया। करंट लगने पर छोटी बहनों ने दीपेश को बचाने की कोशिश किए लेकिन असमर्थ होने पर अपनी मां को बुला लाए मां के आने के बाद साहू ने मशीन को बंद किया। अगर समय रहते मशीन को बंद किया जाता तो शायद इस विपदा को टाला जा सकता था। परिजनों का कहना है कि खेत में लगाए गए झटका तार में बिजली पोल से अवैध रूप से खींची गई तेज करेंट प्रवाहित की जा रही थी, जिसकी चपेट में आकर दीपेश की जान चली गई.

घटना की सूचना मिलते ही मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची थाना प्रभारी ईश्वर ध्रुव ने बताया कि बिजली के करंट लगने से मौत हुई है। जांच जारी है – बिजली विभाग को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट और पी एम रिपोर्ट आने के उपरांत आगे कार्यवाही की जाएगी।

बिजली विभाग जे ई मानपुर भावना मंडावी ने बताया कि झटका तार को अवैध रूप से डायरेक्ट बिजली खंभे से आए 330 वोल्ट के कनेक्शन से जोड़ दिया था। जिसकी वजह से कम विद्युत प्रवाह की जगह अधिक होने लगी थी और दीपेश उसके चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हुई है। अपितु कोई भी झटका मशीन से किसी की मौत नहीं हुई है। झटका मशीन को सोलर से संचालित किया जाता है। चुकी लापरवाही हुई है, ऐसे में खेत को लीज में लेकर काम कर रहे और खेत की रखवाली करने वाले के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए। साथ ही जांच रिपोर्ट उच्च कार्यालय को भेज दिया गया और पुलिस को एफ आई आर के लिए आवेदन दिया गया है । वही उच्च कार्यालय के जांच के बाद ही मुआवजे की राशि मिल पाएगी।

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बंगाली लीज में खेती और व्यापार कर रहे हैं। घोर लापरवाही के चलते एक छात्र की जान चली गई है ऐसे में क्या गौरव( बंगाली) जिसने सतीश से खेत लीज पर लिया था और रखवाली करने वाले साहू राम के ऊपर कार्यवाही हो पाएगी।

*मानपुर से जिब्राईल खान की रिपोर्ट**

Back to top button
error: Content is protected !!