BREAKING
लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी जिला भाजपा कार्यालय मोहला में प्रदेश संगठन महामंत्री का भव्य स्वागत हरेली तिहार : छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व, प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक राजू कुरैशी जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को किया जा रहा है परेशान-दिलीप वर्मा.... इसको कहते हैं चोरी ऊपर से सीना... - शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का करें सुव्यवस्थित संचालन –कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजाप... कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण
Newsछत्तीसगढ़मोहला

सड़क निर्माण के नाम पर किया जा रहा है व्यापारियों को परेशान

खडगांव।
खडगांव के मुख्य मार्ग पर ठेकेदार द्वारा बिक्रस ईट लगाने के नाम पर सड़क को खोद दिया गया है और बिक्रस ईट लगाने के लिए दुकानों के सामने ईंटों का ढेर लगा दिया है लेकिन वर्तमान समय तक भी कोई काम नहीं हो रहा है जिसके चलते व्यापारियों को परेशानी का सामना कर रहा है और जब ठेकेदार को फोन लगाया जाता है तो ठेकेदार का फोन बंद रहता है वहीं दूसरी ओर ईंटों के

ढेर और खोदे गए रोड़ के कारण लगातार दुर्घटना होने का भय बना हुआ है इसके अलावा ठेकेदार की मानमानी के कारण भी बीते समय गौ माता की मृत्यु हुई है फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे तमाशा देख रहे हैं जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा सांठगांठ करके रोड़ को खोदा गया है और काम ना करके व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। दुकानों पर ग्राहकों का आवागमन नहीं हो पा रहा है दुकानों पर रखे पूरे सामानों पर धूल मिट्टी हो रहा है। व्यापारी संघ के तोमन साहू, लक्ष्मण सोनकर, व अन्य लोगों ने बताया कि अगर समय रहते हुए ठेकेदार द्वारा अधूरे कार्य को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आगामी समय पर जिला मुख्यालय जाकर कलेक्टर को शिकायत दर्ज किया जाएगा साथ ही अनिश्चितकालीन कालीन हड़ताल भी किया जाएगा जिसका जिम्मेदार ठेकेदार होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!